गौसेवी संत पदमाराम कुलरिया ने 151 गायों को लिया गोद

Spread the love

बीकानेर। गौसेवी संत पदमाराम कुलरिया व युवा उद्यमी, समाजसेवी धर्म कुलरिया ने नंदनवन गौशाला सेवा समिति द्वारा आयोजित नौ-कुण्डीय शतचण्डी महायज्ञ में भाग लिया। यह महायज्ञ गौशाला के 7वें स्थापना वर्ष पर आयोजित किया गया था। जैसलमेर रोड पर गाडियाला फाटा स्थित नन्दनवन गौशाला की तरफ से 6 जनवरी को प्रारम्भ महायज्ञ का समापन 14 जनवरी को हुआ। इस अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया।


अयोजन के मुख्य अतिथि गौसेवी संत पदमाराम कुलरिया रहे। इसके अलावा कई समाजसेवी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गौशाला में गौसेवी पदमाराम कुलरिया द्वारा सेवा का पुण्य प्राप्त करते हुए 151 गायों को गोद लिया गया तथा गौशाला में गौसेवा के लिए 16,61000 (सोलह लाख इकसठ हजार) रूपये प्रदान किया गया।


गौसेवा के लिये मिशाल बने संत पदमाराम कुलरिया व समस्त कुलरिया परिवार (सीलवा) हमेसा ही गौसेवा में अग्रणी रहते हैं। संत पदमाराम कुलरिया पर गर्व है जिन्होंने अपना जीवन ही गौसेवा के लिये समर्पित कर दिया है। संतश्री की प्रेरणा से उनके पुत्रगण कानाराम कुलरिया, शंकर कुलरिया व धर्म कुलरिया भी सेवा के लिये अग्रणी रहते हैं। सभी लोग संतश्री के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हैं।

सौ0- मुनाराम सुथार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: