गुजरात भाजपा अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा का बूथ अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर

1
IMG_20251004_205104
Spread the love

अहमदाबाद। गुजरात भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा सुर्खियों में हैं, खासकर विश्वकर्मा समाज के बीच। राजनीति में विश्वकर्मा समाज अभी भी हासिये पर ही है, यही कारण है कि विश्वकर्मा समाज के किसी व्यक्ति को जब महत्वपूर्ण पद मिलता है तो लोगों का उत्साह सातवें आसमान पर होता है। जगदीश विश्वकर्मा (पांचाल) बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं, उनका जन्म 12 अगस्त 1973 को अहमदाबाद में हुआ था। जगदीश विश्वकर्मा के राजनीतिक जीवन में सबसे पहली जिम्मेदारी बूथ अध्यक्ष की मिली थी, वह 1998 में ठक्करबापा नगर बूथ के अध्यक्ष बने थे। बूथ अध्यक्ष बनने के 27 साल बाद अब उन्हें गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है।

वह बूथ अध्यक्ष बनने के बाद कुछ अन्य पदों पर भी रहे थे, बाद में पार्टी ने अहमदाबाद जैसे बड़े शहर का अध्यक्ष भी बनाया था। साल 2012 में पहली बार निकोल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने और अब तक सभी चुनाव लगातार जीतते आ रहे हैं। 2017 में चुनाव जीतने के बाद उन्हें गुजरात सरकार में मन्त्री बनाया गया। 2022 में भी उन्हें मन्त्रिमण्डल में जगह दी गई। जगदीश विश्वकर्मा बेहद सरल व्यक्तित्व वाले हैं। वे अभी तक राजनीतिक सफर में ज्यादा विवादों में नहीं आए हैं, यही वजह है कि उन्हें केंद्रीय मंत्री अमित शाह का भरोसेमंद होने का लाभ मिला। जगदीश विश्वकर्मा को संगठन और सरकार दोनों का अनुभव है, ऐसे में उन्हें प्रदेश की कमान सौंपने का फैसला मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। मौजूदा समय में जगदीश विश्वकर्मा, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल में स्वतंत्र रूप से सहकारिता, लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यम (MSME), कुटीर, खादी एवं ग्रामीण उद्योग और नागरिक उड्डयन जैसे महत्वपूर्ण विभागों का कार्यभार संभाल रहे हैं।

जगदीश विश्वकर्मा सिर्फ विधायक और मन्त्री ही नहीं, बड़े व्यवसायी भी हैं। उनके पेशे की बात करें तो वे कपड़ा मशीनरी निर्माण, डेवलपर्स और इंफ्रा मार्केटिंग से जुड़े हैं। अगर उनकी शिक्षा की बात करें तो उन्होंने मार्केटिंग में बीए और एमबीए की पढ़ाई की है और उन्हें पढ़ने, तैराकी, बैडमिंटन और समाज सेवा का शौक है। जगदीश विश्वकर्मा ने कर्म में विश्वास किया। उन्होंने अपने व्यवसाय के साथ ही भाजपा संगठन में रुचि दिखाई और निष्ठावान होकर कार्य किया। संगठन में कार्य करते हुये चुनाव लड़ने का मौका मिला और भाग्य ने उन्हें विधायक बना दिया। गुजरात सरकार में वह मन्त्री भी हैं। इसी बीच संगठन के चुनाव में ऐसा समीकरण बना कि भाजपा नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंप दिया।

1 thought on “गुजरात भाजपा अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा का बूथ अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर

  1. भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्रीमान जगदीश पांचाल जी विश्वकर्मा को प्रदेश का अध्यक्ष बनाए जाने पर बहुत-बहुत बधाई एवं उनके स्वस्थ जीवन और उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाए
    विश्वकर्मा समाज के एक व्यक्ति को गुजरात जैसे महत्वपूर्ण प्रदेश की जिम्मेदारी देकर भारतीय जनता पार्टी ने समस्त विश्वकर्मा समाज को गौरवान्वित और सम्मानित किया है। यह समस्त विश्वकर्मा समाज के लिए गौरव की बात है।
    समस्त विश्वकर्मा समाज को एक पत्र होकर दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करके श्रीमान जगदीश पांचाल जी को सार्वजनिक मंच पर सम्मानित करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

You may have missed