काशी में महामृत्युंजय और बाबा कालभैरव मंदिर के बीच बनेगा भव्य विश्वकर्मा मंदिर
वाराणसी। महामृत्युंजय और बाबा कालभैरव मंदिर के बीच वृद्धकाल में विराजमान भगवान विश्वकर्मा का मंदिर काफी जीर्ण-शीर्ण हो चुका है। मंदिर के निर्माण के लिए प्रयास जारी है। इसके लिए श्री विश्वकर्मा सभा के मंत्री डॉ0 भूपेश विश्वकर्मा ने प्रोजेक्ट बनाकर वाराणसी स्थित प्रधानमंत्री के कार्यालय में भेजा था। इसके बाद सर्वे के लिए टीम भी आ चुकी है। सर्वे का कार्य पूरा हो जाने के बाद मंदिर का निर्माण शुरू होगा।
डॉ0 भूपेश विश्वकर्मा ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा मंदिर काफी भव्य बनेगा। मंदिर को तीन मंजिला बनाया जाएगा। मंदिर निर्माण होने के बाद भगवान विश्वकर्मा की अष्टधातु मूर्ति के साथ उनके पांच पुत्र मनु, मय, त्वष्टा, शिल्पी और दैवज्ञ की मूर्ति स्थापित की जायेगी। उन्होंने बताया कि भगवान विश्वकर्मा का मंदिर काशी खंड में उल्लेख है, इसको देखते हुए श्री विश्वकर्मा मंदिर काशी के नाम से वेबसाइट बनाया जाएगा। भगवान विश्वकर्मा जी के बगल में परिक्रमा स्थल बनाया जाएगा। इसके बगल से ऊपर जाने के लिए। सीढ़ी का निर्माण किया जाएगा।