राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शटलर प्रांजलि शर्मा को “कुलपति स्वर्ण पदक” से किया सम्मानित
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के 30वें दीक्षान्त समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनन्दी बेन पटेल ने शटलर प्रांजलि शर्मा को “कुलपति स्वर्ण पदक” से सम्मानित किया। बैचलर आफ फिजिकल एजूकेशन एण्ड स्पोर्ट्स की वर्ष 2025 की परीक्षा में प्रथम प्रयास में सर्वाधिक अंक 2679/2900 (92.20 प्रतिशत) हासिल करने वाली प्रांजलि को “कुलपति स्वर्ण पदक” से सम्मानित किया गया। प्रांजलि शर्मा डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या से शिक्षा ग्रहण कर रही हैं जहां परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के 30वें दीक्षान्त समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनन्दी बेन पटेल ने चयनित सभी छात्र/छात्राओं को पदक प्रदान किया। इसी क्रम में प्रांजलि शर्मा को “कुलपति स्वर्ण पदक” से सम्मानित किया गया।

बता दें कि प्रांजलि शर्मा मिर्जापुर जिले के अहरौरा के मूल निवासी वरिष्ठ समाजसेवी स्व. मेवालाल विश्वकर्मा की पौत्री व डॉ. अनिल कुमार शर्मा की पुत्री है। प्रांजलि शर्मा ने एक शटलर के रूप में- अन्तर्विश्वविद्यालयीय बैडमिण्टन प्रतियोगिता, अन्तर्महाविद्यालयीय बैडमिण्टन प्रतियोगिता, राष्ट्रीय स्तर की बैडमिण्टन प्रतियोगिता (हैदराबाद, विशाखापट्नम्), राज्य स्तरीय बैडमिण्टन प्रतियोगिता (अलीगढ, हापुड़, इलाहाबाद, लखनऊ) व अन्य जिला व मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में जीतकर स्थान बनाया है। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिण्टन खिलाड़ी पुलेला गोपीचन्द के नोएडा स्थित बैडमिण्टन ऐकेडेमी तथा अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिण्टन खिलाड़ी चेतन आनन्द के हैदराबाद (तेलगांना) स्थित चेतन आनन्द बैडमिण्टन ऐकेडेमी से प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
यहां यह बताना आवश्यक है कि प्रांजलि शर्मा के दादा स्व. मेवालाल विश्वकर्मा एक ऐसे समाजसेवी थे जिन्होंने जीते जी समाजसेवा तो किया ही अंतिम सांस लेने के पहले “देहदान” भी कर दिया। इतना ही नहीं, प्रांजलि की दादी ने भी देहदान किया था। प्रांजलि शर्मा के सम्मानित होने पर सभी शुभचिंतकों, रिश्तेदारों और सामाजिक लोगों ने बधाई दिया है।
