पूर्व कुलपति डॉ0 पी0सी0 पातंजलि ने पीएम केयर फण्ड में दान की एक माह की पेंशन
दिल्ली। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के पूर्व कुलपति और दिल्ली विश्वविद्यालय के भीमराव अम्बेडकर कॉलेज से सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ0 पी0सी0 पातंजलि ने कोरोना से निपटने के प्रयासों में सहयोग के लिए अपनी एक माह की पेंशन पीएम केयर फण्ड में दान की है। उन्होंने कहा कि देश भयंकर महामारी का सामना कर रहा है। इस महामारी से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर नागरिक, समाज, खास तौर पर सेवानिवृत्त कुलपतियों, प्रोफेसरों, प्राचार्यो और अधिकारियों के सहयोग की जरूरत है। उन्हें आगे आकर कम से कम अपने एक माह की पेंशन का सहयोग सरकार को करना चाहिए। सरकार ने सेवानिवृत्त लोगों के लिए काफी कुछ किया है और आज भी कर रही है। आज हम सब एक होकर तन-मन- धन से सरकार के प्रयासों का सहयोग करके इस महामारी को परास्त कर सकते हैं।
पूर्व कुलपति डॉ0 पातंजलि ने सेवानिवृत्त बुद्धिजीवी वर्ग से अपील की है कि भीषण सामाजिक संकट के समय उन्हें यथासंभव सरकार का आर्थिक सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त बुद्धिजीवियों की जिम्मेदारी समाज को दिशा देने की है। बुद्धिजीवियों ने अपनी इस सामाजिक भूमिका का हमेशा बखूबी निर्वाह किया है।आज समाज और सरकार को उनके सहयोग की आवश्यकता है।