पूर्वमंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने मृतका के पिता से मिलकर बंधाया ढाढ़स

उन्नाव। पेट्रोल डालकर जलाई गई उन्नाव की पीड़ित लड़की की मृत्यु के बाद लोगों में उबाल सा आ गया है। लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ धरने पर बैठे अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्वमंत्री रामआसरे विश्वकर्मा दोपहर बाद अपने दल बल के साथ उन्नाव स्थित पीड़िता के घर पहुंचे। उन्होंने पीड़िता के पिता रामकृष्ण व अन्य परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त करते हुए ढाढ़स बंधाया।
उन्होंने परिजनों को आश्वस्त करते हुये कहा कि हम सभी लोग उनके साथ हैं। हर हाल में न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी, विचलित होने की जरूरत नहीं है। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आरोपी कितने भी पहुंच वाले होंगे लेकिन विश्वकर्मा समाज के लोग लड़ाई लड़कर मोहिनी द्वारा बार-बार कहे शब्द कि “आरोपियों को छोड़ना नहीं” को संकल्प मानते हुए उन्हें सजा दिलाने तक लड़ाई लड़ते रहेंगे। श्री विश्वकर्मा के साथ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अच्छेलाल विश्वकर्मा व प्रदेश महासचिव राकेश विश्वकर्मा भी मौजूद थे।