भारतीय योग संस्थान द्वारा आठ दिवसीय मोटापा एवं पेट रोग निवारण निःशुल्क योग शिविर का किया गया आयोजन
![](https://i0.wp.com/vishwakarmakiran.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG_20230506_085617.jpg?fit=640%2C360&ssl=1)
मेरठ। कंकरखेड़ा श्रद्धापुरी स्थित केडी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आठ दिवसीय मोटापा एवं पेट रोग निवारण के लिए निःशुल्क योग शिविर का आयोजन 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया गया जिसका आज समारोहपूर्वक समापन हुआ। कार्यकम की अध्यक्षता केडी इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अमित गिरी ने की।
प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य जयभगवान मित्तल व जिला प्रधान सुनील राघव, जिला मंत्री जितेन्द्र कुमार, जिला संगठन मंत्री मनोज वर्मा, विपिन चौहान, रामकिशोर गर्ग, श्रीमती सीमा तोमर मंचासीन रहे। माँ सरस्वती व संस्थान के संस्थापक स्व0 प्रकाशलाल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण तथा श्रीमती संजूला राघव द्वारा सूक्ष्म क्रियाएं एवम ॐ ध्वनि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। केंद्र प्रमुख श्रीमती सीमा तोमर व श्रीमती संजूला राघव द्वारा सरस्वती वंदना की अति सुन्दर प्रस्तुति की गई।
मीडिया प्रभारी यशपाल शर्मा जांगिड़ द्वारा “सबको योग सिखाएंगे, हम बदलेंगे ज़माना” गीत के माध्यम से घर-घर योग का अलख जगाने का आवाहन किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य पेट रोगों के निवारण के लिए योगासन, खानपान, आहार विहार, के बारे में जानकारी देना तथा निरंतर योगाभ्यास से पेट के जटिल रोगों से कैसे मुक्ति पाये इस बारे में जानकारी देना था। सूर्य नमस्कार, सर्पासन, मर्कटासन, शशकासन, उष्ट्रासन, पादहस्तासन आदि आससनों तथा अग्निसार और कपालभाती प्राणायामों का अभ्यास एक्सपर्ट शिक्षकों द्वारा कराया गया।
आठ दिन चले इस निःशुल्क योग शिविर में कंकरखेड़ा जिले के प्रधान सुनील राघव, संगठन मंत्री मनोज वर्मा, क्षेत्रीय प्राधन विपिन चौहन, सदर क्षेत्र से केंद्र प्रमुख नीलम वर्मा, रश्मि जैन क्षेत्रीय प्रधान महेश अग्रवाल क्षेत्रीय मंत्री श्याम वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अन्त में प्रार्थना एवं शान्तिपाठ एवम प्रसाद वितरण के साथ शिविर का समापन किया गया।