शिक्षा ही सफलता की कुंजी है- ओम प्रकाश राजभर

0
Spread the love

गाजीपुर। मरदह क्षेत्र के महेगवां गांव स्थित माता राजकुमारी देवी शिक्षा वाटिका निकेतन के परिसर में भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश राजभर के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम छात्र छात्राओं ने बैंड बाजे के साथ मार्च फास्ट से विधायक का स्वागत किया व सलामी किया गया। इसके बाद विधायक ने महाराजा सुहेलदेव व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर खूब वाह वाही बटोरी। इस दौरान विधायक ने स्वयं की निधि से विद्यालय परिसर में लगे इण्डिया मार्का टू हैन्डपम्प के शिलापट्ट का पर्दापण व फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज व व्यक्ति के विकास के लिए शिक्षा रूपी कुंजी ही परिवर्तन ला सकती हैं, इसलिए सभी लोगों को शिक्षा के प्रति माता पिता व अभिभावकों को शत् प्रतिशत जागरूक होना पड़ेगा तब जाकर एक नयी क्रान्ति का संचार होगा।

मुख्य अतिथि ने नये भारत का उदय, पिछड़े समाज को संगठित व मजबूत करने पर बल देते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा को ही ज्यादा महत्व दें, उसी के माध्यम से हम समाज व अच्छे व्यक्ति का निर्माण कर सकते हैं और किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं।

इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक राधेश्याम विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य अजीत विश्वकर्मा, उप प्रधानाचार्य अनुज विश्वकर्मा ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सालिक यादव, संतोष पाण्डेय, जिलाध्यक्ष रामजी राजभर, जयलाल राजभर, मुन्ना राजभर, संजय राजभर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: