डॉ0 शशिकान्त शर्मा को मिला नेशनल फेलो का सम्मान
रायबरेली। जिले के निवासी व न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन, रायबरेली के निदेशक डॉ0 शशिकान्त शर्मा को नेशनल फेलो का सम्मान मिला है। नेशनल यूथ काम्प्लेक्स गदपरी हरियाणा में भारत स्काउट और गाइड संस्था द्वारा स्काउट गाइड संस्था के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल व लेडी बेडेन पावेल के पूरे विश्व में चिन्तन दिवस के रूप में मनाये जाने वाले जन्मदिन के अवसर पर कब बुलबुल गोल्डेन ऐरो अवार्ड सेरेमनी समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद डॉ0 अनिल जैन (राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारत स्काउट और गाइड संस्था) एवं मिस सराह नानकोलास (सी0ई0ओ0 वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ गर्ल गाइड एण्ड गर्ल स्काउट) ने डॉ0 शशिकान्त शर्मा, (निदेशक, न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन, रायबरेली) को नेशनल फेलो का राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया। नेशनल फेलो का राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होकर डॉ0 शशिकान्त शर्मा ने रायबरेली जिले के साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। ज्ञातव्य है कि नेशनल फेलो का सम्मान प्राप्त करने वाले उत्तर प्रदेश से एकमात्र डॉ0 शशिकान्त शर्मा हैं।
इस अवसर पर समारोह के मंच पर डॉ0 के0के0 खण्डेलवाल (चीफ नेशनल कमिश्नर), मो0 खालिद (नेशनल कमिश्नर), आर0के0 कौशिक (निदेशक, भारत स्काउट और गाइड, राष्ट्रीय मुख्यालय) उपस्थित थे। डॉ0 शशिकान्त शर्मा को नेशनल फेलो का सम्मान पत्र पाने पर डा0 राजेश मिश्रा (स्टेट कमिश्नर), वरिष्ठ लीडर ट्रेनर लक्ष्मीकान्त शुक्ल, लीडर ट्रेनर निर्मला देवी, जिला स्काउट कमिश्नर बृजेश तिवारी, जिला गाइड कमिश्नर डा0 स्मिता मिश्रा, जिला सचिव अरविन्द कुमार शुक्ल, कोषाध्यक्ष आशुतोष तिवारी, जिला ट्रेनिंग कमिश्नर शत्रुघ्न सिंह, जिला ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड साधना शर्मा, जिला संगठन कमिश्नर देवेन्द्र कुमार बाजपेयी, जिला संगठन कमिश्नर गाइड मोहिता उपाध्याय, ज्वाइन्ट सेक्रेट्री अनीसा तनवीर, जिला स्काउट शिक्षक शिव शरण सिंह, जिला गाइड कैप्टन निरूपमा बाजपेयी, ट्रेनर जितेन्द्र सिंह के साथ ही न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल त्रिपुला के प्रधानाचार्य एस0एल0 प्रजापति, न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य तारकेश्वर सिंह, न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू के प्रधानाचार्य राजीव सिंह, आदि न खुशी व्यक्त करते हुए बधाई संदेश दिया।
”विश्वकर्मा किरण” पत्रिका परिवार की तरफ से डॉ0 शशिकान्त शर्मा को बहुत—बहुत बधाई।