डॉ0 पवन विश्वकर्मा बने गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर

नवादा। नगर के प्रसाद विगहा मुहल्ला निवासी अरविन्द विश्वकर्मा के ज्येष्ठ पुत्र डॉ0 पवन कुमार विश्वकर्मा ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश में समाजशास्त्र के सहायक प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर नवादा जिला का नाम रोशन किया है।
एक सामान्य परिवार से सम्बन्ध रखने वाले डॉ0 पवन अत्यन्त विषम आर्थिक परिस्थितियों एवं माता-पिता व परिजनों से निरंतर मिलते भावनात्मक सहयोग के बीच स्नातक से पीएचडी की शिक्षा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से प्राप्त की। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा जिला मुख्यालय के स्कूल में ही हुई है। उनके कई शोध पत्र विभिन्न शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। वह बीएचयू में पोस्ट डाक्टोरल फेलो भी रहे चुके हैं। इसके पूर्व बीएचयू के ही विधि संकाय में अस्थाई तौर पर एक वर्ष के लिए सहायक प्रोफेसर के रूप में भी अध्यापन कार्य कर चुके हैं।
‘विश्वकर्मा किरण’ पत्रिका परिवार की तरफ से डॉ0 पवन कुमार विश्वकर्मा को बधाई व शुभकामनाएं।