श्री विश्वकर्मा वेलफेयर क्रेडिट सोसायटी की वार्षिक आम सभा में हुआ लाभांश का वितरण

भिलाई। विश्वकर्मा समाज कल्याण केन्द्र, भिलाई ( छत्तीसगढ़) द्वारा संचालित श्री विश्वकर्मा वेलफेयर क्रेडिट सोसायटी की 14वीं वार्षिक आम सभा 3 फ़रवरी 2019 को श्री विश्वकर्मा पूजा स्थल, सड़क-2, सेक्टर-2, भिलाई में संपन्न हुआ। सोसायटी के अध्यक्ष प्रवीणचन्द्र शर्मा ने समस्त सदस्यों का अभिवादन कर सोसायटी के प्रबन्ध कार्यकारिणी समिति के द्वारा मंजूर प्रस्ताव को आम सभा में रखा जिसे सभी सदस्यों से ध्वनि मत से पारित कर लागू करने हेतु सहमति दी।
उन्होंने कहा कि सदस्यगण सोसायटी के नियमावली को अपने घनिष्ठ मित्र की तरह व्यवहार करें। यदि आप अपने मित्र को स्वार्थ के नज़र से देखेंगे तो लंबे समय तक सोसायटी में टिक पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन होगा। जिस सदस्य का रिकार्ड सही है उनके लोन राशि को इस साल बढ़ाया गया और जिसका सही नहीं है उनकी लोन राशि समित करने का भी प्रावधान है। उन्होंने वर्ष 2018 के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत करते हुये बताया कि समाज की सोसायटी विगत 14 वर्षों से निर्विवाद रूप से संचालित है। वर्ष 2018 में कुल 4 नए सदस्य सोसायटी से जुड़े हैं इस प्रकार से वर्तमान में कुल सदस्यों की संख्या बढ़कर 178 हो गई है| यदि संचालन इसी तरह ईमानदारी से चलता रहा तो एक दिन सोसायटी भविष्य के बैंक के रूप में स्थापित होगा जाएगा|
सभी सदस्यगण इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जिम्मेदारी के साथ सोसायटी को इस मुकाम तक पहुंचाने में सहयोग करें। विगत 13 वर्षों से संस्था समाज के गरीब और माध्यम वर्ग के लोगों के लिए आर्थिक मददगार साबित हो रही है। स्वार्थी और सुविधाओं का दुरुपयोग करने वाले के कारण ही सुविधाएं खत्म हो जाती हैं, हमें ऐसे व्यक्ति से दूरी बनाकर रखना चाहिए| सोए हुए को जगाने का समय खत्म हुआ, अब जागे हुए समाज के लोगों के हिम्मत और साहस को देखकर नींद से सोए लोगों को स्वयं ही जागने का समय आ गया है। अब समाज के वरिष्ठजनों का अनुभव तथा युवा एवं नारी शक्ति हमारे साथ है। नए सदस्यों को भी सोसायटी का सदस्यता प्रपत्र, ऋण प्रपत्र, पेनाल्टी, शेयर वैल्यू, आवर्ती जमा राशि की जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुबास शर्मा एवं विशेष अतिथि हरिराम शर्मा, सुशील शर्मा, अजय शर्मा, दीपक शर्मा (पूर्व लेबर आफ़िसर, बीएसपी), अनिल विश्वकर्मा (पूर्व डिप्टी रेंजर) के करकमलों से सदस्यों को कुल लगभग एक लाख चालीस हजार रूपये लाभांश के रुप में वितरित किया गया। इस दौरान सदस्य उपेन्द्र विश्वकर्मा, पारस नाथ शर्मा, आर0एन0 शर्मा, नन्द किशोर शर्मा ने अपना सुझाव दिया तथा युवा कार्यकर्ता मोहन शर्मा ने पूरे कार्यक्रम की फोटो की। सभा के अंत में सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर सुबास शर्मा, प्रवीणचन्द्र शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, ईश्वर दयाल शर्मा, पारसनाथ शर्मा, उमेश विश्वकर्मा, मयानन्द शर्मा, अशोक शर्मा, संतोष राणा, बी0के0 शर्मा, ओ0पी0 शर्मा, सतेन्द्र विश्वकर्मा, श्याम कुमार शर्मा, विजय विश्वकर्मा, उपेन्द्र विश्वकर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, दरोगा शर्मा, सतीश विश्वकर्मा, त्रिलोकी नाथ शर्मा, गिरधर गोपाल शर्मा, रामकुमार शर्मा, सुदामा शर्मा, बीरेन्द्र शर्मा, अजय कुमार शर्मा, रामनिवास शर्मा, विजय कुमार शर्मा, प्रदीप शर्मा, श्रीभगवान शर्मा, हीरालाल शर्मा, अशोक विश्वकर्मा, मुकेश शर्मा, नारायण प्रसाद विश्वकर्मा, कांतिलाल विश्वकर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, डॉ0 अशोक शर्मा, मोहन शर्मा, विजय शर्मा, चन्दन विश्वकर्मा, ज्ञानेश्वर शर्मा, डॉ0 रामलाल शर्मा, दीपक कुमार विश्वकर्मा, डॉ0 अशोक शर्मा, सुभाष पांचाल, बरमेश्वर शर्मा, कृष्णानंद विश्वकर्मा, अक्षय लाल शर्मा, नमोनारायण शर्मा, बसंत शर्मा, रामनरेश शर्मा, रविन्द्र शर्मा, सुदामा शर्मा, श्रीभगवान शर्मा, लालबहादुर शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, रामनयन विश्वकर्मा, शिवलाल सोनवाने, सुरेश शर्मा, राकेश शर्मा, कन्हैया विश्वकर्मा, त्रिभुवन शर्मा, रामसमुझ शर्मा, राजा आनंद शर्मा, वीर शर्मा, मानिकलाल शर्मा, पंकज शर्मा, विजय शर्मा, ताराचंद शर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, अरविन्द शर्मा, अनूप शर्मा, सनी शर्मा, दिनेश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में सोसाइटी के सदस्य उपस्थित रहे।