पिछले 25 वर्षों से गरीबों और असहायों के बीच खुशियां बांटकर दीवाली मना रहे देवीदास शर्मा
बुलढाणा (पुणे)। दीवाली के अवसर पर हर घर में उत्साह व खुशी का माहौल रहता है, हर परिवार अपने तरीके से दीवाली का त्योहार मनाता है। मिठाई फराल एवं दीपों के साथ नये कपड़े, नई वस्तुओं की खरीदारी की जाती है, लेकिन कमजोर लोगों का सहारा बनकर उनके जीवन में दीवाली की खुशी लाने का कार्य स्थानीय सतिफैल परीसर के देविदास शर्मा ने शुरू किया। उन्होंने गोपाल महाराज रेवस्कर के मार्गदर्शन मे साल 2000 में श्री सदगुरू एकनाथ महाराज मंडल की स्थापना कर पिछले 25 वर्षों से श्री सदगुरू एकनाथ महाराज भजन मंडल के माध्यम से अनेक धार्मिक एवं सामाजिक उपक्रम निस्वार्थ रूप से मुख मे हो राम नाम-राम सेवा हाथ मे इन तत्वो पर चलाये जा रहे हैं। इसी उपक्रमो मे हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के उपलक्ष मे 23 नवंबर 2025 गुरूवार भाईदुज के अवसर पर श्री सदगुरू एकनाथ महाराज भजन मंडल की ओर से गरीब, असहाय, जरूरतमंद को मिठाई, कपडे, साडी, फराल का वितरण किया गया।

इस अवसर पर जेष्ठ समाज सेवक छगनदादा चुनेकर, मंडल के सर्वेसर्वा संस्थापक अध्यक्ष देविदास शर्मा, विनोद सुकाले, दिलीप झापर्डे, अरूण कडवकर, लालाजी सांगळे, सागर ठाकूर, संतोष सुकाळे, विरल चुनेकर, विनोद ढवळे, प्रमोद सुरंगे, दादा ठाकूर, शकुंतला ढवले, मंगला बारस्कर, जया सुकाले, संगिता वाघोले, जयश्री झापर्डे मानु शर्मा तथा परिसर के महिला-पुरुष उपस्थित थे। ऎसी जानकारी श्री सदगुरू एकनाथ महाराज भजन मंडल की ओर से दी गई है।
