संगठन से ही सम्भव होगा समाज का विकास- डॉ वीरेंद्र विश्वकर्मा

0
IMG_20251026_175453
Spread the love

प्रतापगढ़ (कुलदीप विश्वकर्मा)। काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस से चलकर प्रतापगढ़ आए लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर वीरेंद्र विश्वकर्मा ने प्रदेश भर में विख्यात भगवान विश्वकर्मा जी के मंदिर मानिकपुर में पहुंचकर अपना माथा टेका और आरती कर भगवान विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। बताते चलें कि मंदिर पर मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा के द्वारा 9 नवंबर लखनऊ चलो कार्यक्रम के तहत एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई थी जिसमें लोक जन सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर वीरेंद्र विश्वकर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

डॉक्टर वीरेंद्र विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा समाज संगठित नहीं हो पा रहा है जिसके चलते हमारे समाज को राजनीतिक भागीदारी, हक और अधिकार नहीं मिल पा रहा है। हमसे कम जनसंख्या वाले समाज संगठित होकर अपनी राजनीतिक भागीदारी को प्राप्त कर चुके हैं और उनसे ज्यादा जनसंख्या में होते हुए भी हमारा विश्वकर्मा समाज शून्य पर खड़ा है। आईऐ, हम सभी लोग मिलकर 9 नवंबर को लखनऊ स्थित रमाबाई पार्क में अपनी जनसमूह संगठन के शक्ति का प्रदर्शन कर साबित करें कि हम अपने हक और अधिकार को मांगेंगे नहीं बल्कि छीन लेंगे।

इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक श्यामलाल विश्वकर्मा, अध्यक्ष राम लखन विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष बड़कू विश्वकर्मा, सचिव व पुरोहित आचार्य जगदेव प्रसाद विश्वकर्मा, कुलदीप विश्वकर्मा पत्रकार अमर उजाला, प्रदीप विश्वकर्मा, प्रेम विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, स्वास्तिक विश्वकर्मा, सौरभ विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, छेदीलाल विश्वकर्मा, शिवलाल विश्वकर्मा आदि सैकड़ो की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। सभी ने आश्वासन दिया कि हम सभी अपने साथियो के साथ 9 नवम्बर को लखनऊ पहुंचेंगे और डा० वीरेंद्र जी के हाथो को मजबूत कर समाज को सशक्त बनाने मे अपना पूर्ण योगदान देंगे।

आयोजक राजकुमार विश्वकर्मा ने कहा कि डॉ. वीरेन्द्र विश्वकर्मा हम सभी के गौरव हैं, समाज के विकास और स्वाभिमान के लिये दिनरात मेहनत कर रहे हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें और उनको मजबूती प्रदान करें। कहा कि प्रतापगढ़ से लोग बड़ी संख्या में 9 नवम्बर को लखनऊ पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

You may have missed