देवरिया के शशांक विश्वकर्मा को नीट में मिली सफलता, परिजनों में हर्ष
देवरिया। जिले के तरकुलवा क्षेत्र के गुलहरिया गांव निवासी शशांक विश्वकर्मा ने अपने परिश्रम से नीट में सफलता हासिल किया है। वह महेन्द्र विश्वकर्मा के पुत्र हैं। शशांक का आल इण्डिया रैंक 3100 है। उन्हें कुल 99.79 प्रतिशत अंक मिला है।
शशांक विश्वकर्मा की इस सफलता पर परिजनों में बेहद उत्साह है। रिश्तेदारों, मित्रों, शुभचिंतकों और समाजसेवियों की तरफ से बधाइयां मिल रही है। शशांक विश्वकर्मा के बहनोई कुलदीप विश्वकर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि उन्हें शशांक पर गर्व है। देश स्तरीय इस परीक्षा में 720 में से 656 नम्बर हासिल करना बड़ी बात है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अनिल विश्वकर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि आगे चलकर शशांक और अच्छी उपलब्धि हासिल करेंगे।
Congratulation to both of the talents .May god Vishwatma bless them .