दीपक विश्वकर्मा ने संगीत विषय से टीजीटी में प्रदेश में अर्जित किया प्रथम स्थान, बढ़ाया जिले का मान
गाजीपुर। शहर के सकलेनाबाद निवासी रामकृष्ण विश्वकर्मा के पुत्र दीपक कुमार विश्वकर्मा ने हाल ही में घोषित टीजीटी परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुये प्रदेश में संगीत विषय में प्रथम स्थान अर्जित कर जनपद का मान बढ़ाया है। इनकी इस सफलता से परिजन गौरवान्वित और हर्षित हैं।
दीपक कुमार विश्वकर्मा ने पहले ही प्रयास में 500 में 483 अंक के साथ उत्तर प्रदेश में पहला रैंक हासिल किया। दीपक की शिक्षा पीजी कालेज से डॉ0 मीना सिंह के सानिध्य में पूर्ण हुई। वर्तमान में यह सनबीम स्कूल गाजीपुर मे संगीत अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।
दीपक ने बताया कि माता-पिता और गुरुजनों के प्रोत्साहन की बदौलत प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की है। इस सफलता के लिए परिवार, गुरुजन तथा सनबीम स्कूल के चेयरमैन के0पी0 सिंह, डायरेक्ट नवीन सिंह, प्रवीण सिंह, पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य समर बहादुर सिंह ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हार्दिक बधाई दी है। विश्वकर्मा समाज के सामाजिक संगठन के लोगों ने भी दीपक विश्वकर्मा को बधाई दी है।