श्री लुहार सुथार ज्ञाति हित्तेसक मंडल दत्तपाडा बोरीवली में डांडिया कार्यक्रम सम्पन्न
मुम्बई। विश्वकर्मा के वागड मेवाड़ा सुथार समाज बोरीवली ईस्ट में श्री विश्वकर्मा स्टूडियो भिमासर रापर कच्छ के विश्वकर्मा समाज की मधुर सिंगर रमिलाबैन सुथार व युवा सिंगर परेशभाई सुथार व दीपकभाई सुथार के मग्धमही मीठी वाणी मे डांडिया रॉस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम श्री लुहार सुथार ज्ञाति हित्तेसक मंडल दत्तपाडा बोरीवली में सम्पन्न हुआ। आयोजक कमेटी श्री कच्छ वागड मेवाड़ा सुथार समाज बोरीवली द्वारा समाज के होनहार बच्चों का मंच पर स्वागत व पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर वार्षिक कलेन्डर व समाज में बेटी पढ़ओ—बेटी बचाओ पर समाज बंधुओ ने अपने—अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर अन्तर्राष्ट्रीय योगगुरु नीलेश पांचाल व समाजसेवी शिवलाल सुथार ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर समाज के लोगों ने एकता व प्रेमभाव डांडिया रॉस व महाप्रसाद का आनन्द लिया।