विश्वकर्मा जयन्ती पर सह स्वाभिमान समारोह आयोजित
चतरा। राणा विश्वकर्मा समाज (अनुसंगी इकाई झारखण्ड प्रदेश विश्वकर्मा समाज) चतरा ज़िला कमेटी द्वारा बाबाघाट मैदान, बाई पास रोड, चतरा में “विश्वकर्मा जयन्ती सह स्वाभिमान समारोह” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह (सदर) के लोकप्रिय विधायक विश्वकर्मा पुत्र सुदिव्य कुमार सोनू उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखण्ड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा, प्रदेश प्रधान महासचिव सन्तन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय शर्मा उपस्थित रहे।
इसके अलावा देवराज शर्मा, यदु राणा, प्रदेश सहायक कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा, प्रदेश सचिव वकील राणा, प्रदेश संगठन सचिव रमेश मिस्त्री, राँची ज़िला अध्यक्ष सन्तोष कुमार, गिरिडीह ज़िला महासचिव देवकी राणा, राँची ज़िला उपाध्यक्ष कृष्णा शर्मा, अशोक शर्मा, राँची ज़िला के मीडिया प्रभारी दीपक राणा, गिरिडीह ज़िला के मीडिया प्रभारी ज्योतिष राणा, राँची उत्तरी ज़ोन के अध्यक्ष अवधेश शर्मा सहित प्रदेश कमेटी एवं जिला कमेटी के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
समारोह की अध्यक्षता चतरा ज़िला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष डोमन राणा ने किया तथा मंच संचालन ज़िला सचिव जगदीश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में चतरा ज़िला के सभी प्रखण्डों से विश्वकर्मा समाज के महिला एवं पुरुष हज़ारों की संख्या में शामिल हुए।