विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्मण सभा की कमेटी पुनर्गठित, श्याम बाबू विश्वकर्मा महामन्त्री मनोनीत

लखनऊ। शहर के मकबूलगंज में स्थित 100 वर्ष से भी ज्यादा पुराना विराट विश्वकर्मा मन्दिर का संचालन करने वाली संस्था विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्मण सभा का पुनर्गठन किया गया है। बीते दिनों मन्दिर परिसर में सभा के अध्यक्ष अखिलेश मोहन की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमेटी के पुनर्गठन का निर्णय लेते हुये कई पदाधिकारियों के दायित्व में बदलाव किया गया और कुछ नये लोगों को कमेटी में सम्मिलित किया गया।
बैठक में हुये निर्णय के मुताबिक कमेटी पुनर्गठन में महामन्त्री (संगठन) का पद सृजित करते हुये श्याम बाबू विश्वकर्मा को दायित्व सौंपा गया है। बता दें कि श्याम बाबू विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत हैं, साथ ही समाज सेवा में विशेष रुचि रखते हैं। सभा के अध्यक्ष अखिलेश मोहन ने विश्वास व्यक्त करते हुये कहा कि श्याम बाबू विश्वकर्मा ऊर्जावान युवा हैं, उनके जुड़ने से सभा को काफी मजबूती मिलेगी।