कैबिनेट मन्त्री सुरेश राणा व जिलाधिकारी ने आजमगढ़ विश्वकर्मा मन्दिर में की पूजा
आजमगढ़। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मन्त्री व आजमगढ़ जनपद के प्रभारी मन्त्री सुरेश राणा तथा जिलाधिकारी आजमगढ़ नागेन्द्र सिंह ने 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर शहर के स्टेशन रोड स्थित विश्वकर्मा मन्दिर में पूजा की। जिलाधिकारी नागेन्द्र सिंह मन्दिर कमेटी द्वारा आयोजित पूजा समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे जबकि कैबिनेट मन्त्री सुरेश राणा जनपद में मौजूद रहने पर मन्दिर में दर्शन करने पहुंचे थे।
कैबिनेट मन्त्री के मन्दिर परिसर में पहुंचने पर विश्वकर्मा मन्दिर कमेटी की ओर से स्वागत किया गया। उनके साथ जिले के निवासी भाजपा नेता डा0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश उर्फ गुड्डू भी मौजूद रहे। मन्त्री श्री राणा ने मन्दिर में भगवान विश्वकर्मा का दर्शन कर आशिर्वाद प्राप्त किया और लोगों को पूजा दिवस की शुभकामना दी। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नगर अध्यक्ष मोनू विश्वकर्मा ने कैबिनेट मन्त्री सुरेश राणा को मन्दिर परिसर में भ्रमण कराकर पूरी जानकारी प्रदान की। भगवान विश्वकर्मा का दर्शन करने व मन्दिर कमेटी के लोगों से मुलाकात करने के बाद मन्त्री सुरेश राणा गन्तव्य को प्रस्थान कर गये। समयाभाव के कारण ज्यादा समय नहीं दे सके न तो सम्बोधन किया। हालाकि आश्वस्त किया वह हमेशा विश्वकर्मा समाज के साथ हैं।
भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा—अर्चना के बाद समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आजमगढ़ नागेन्द्र सिंह ने कहा कि शिल्पकर्म से ही मानव सभ्यता का विकास हुआ है। मनुष्य पहले जंगल जीवन में था, शिल्प द्वारा हल और गाय द्वारा बैल प्रदान होने से खेती प्रारम्भ हुई। इसी प्रकार सभ्यता का विकास हुआ और शिल्पकारी द्वारा हम लगातार उन्नत दिशा की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों के समक्ष भगवान विश्वकर्मा की महिमा का वर्णन करते हुये सभी को पूजा दिवस की शुभकामनाएं दी।
विश्वकर्मा पूजा का पूरा कार्यक्रम विश्वकर्मा समाज के प्रकाण्ड विद्वान व संरक्षक इं0 रामनयन शर्मा के निर्देशन व संरक्ष्रण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता व अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश प्रभारी डा0 राजेश विश्वकर्मा, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सूबेदार विश्वकर्मा, सचिव डा0 विनोद विश्वकर्मा, अधिवक्तागण शशिकान्त विश्वकर्मा, उमाशंकर विश्वकर्मा, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता कैलाश विश्वकर्मा, युवा अध्यक्ष रजनीश विश्वकर्मा, पतंजलि योग प्रशिक्षक विकेन्द्र विश्वकर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामा प्रसाद विश्वकर्मा, डा0 जे0आर0 विश्वकर्मा, आयकर अधिकारी चन्द्र प्रकाश, राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा, सभासद दिनेश विश्वकर्मा, अरूण विश्वकर्मा, अमरनाथ विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, आशीष शर्मा, अम्बुज शर्मा, संदीप शर्मा, अनिल शर्मा, अंगद विश्वकर्मा, छवि शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।