रक्तदान शिविर के पोस्टर का हुआ विमोचन

जयपुर। रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक एवं संरक्षक डॉ0 जितेंद्र कुमार सोनी, आईएएस व सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा जयपुर में रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। यह रक्तदान शिविर रक्तकोष फाउंडेशन, जयपुर व सीकर के सयुंक्त तत्वावधान में 13 फरवरी 2021 को (रक्तकोष फाउंडेशन सीकर के जिला अध्यक्ष महेश शर्मा के जन्मदिन पर) जयपुर में आयोजित किया जा रहा है।
इस रक्तदान शिविर के लिये फाउंडेशन के संस्थापक द्वारा अग्रिम शुभकामनाएं दी गयी। इस अवसर पर रक्तकोष फाउंडेशन सीकर के जिला अध्यक्ष महेश शर्मा, जयपुर जिलासचिव करण सिंह व सुधीर डेरोलिया उपस्थित थे।