भाजपा ने घोषित किये अधिकांश जिलाध्यक्ष, विश्वकर्मा समाज को दिखाया ठेंगा

लखनऊ। यूपी भाजपा ने महीनों से प्रतीक्षित जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। घोषित जिलाध्यक्षों में विश्वकर्मा समाज के एक भी व्यक्ति को जगह नहीं प्रदान की गई है। हालांकि अभी कई ज़िलों को होल्ड पर रखा गया है जिनकी घोषणा बाद में होगी। जिलाध्यक्षों की घोषणा होते ही लोगों की प्रतिक्रिया भी आना शुरू हो गया है। महीनों से नजर गड़ाये और जिलाध्यक्ष पद के लिये आवेदन किये विश्वकर्मा समाज के लोगों को भाजपा ने ठेंगा दिखाते हुये यह इशारा कर दिया है कि यह लोग काबिल नहीं हैं। सबसे ज्यादा प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है जहां प्रायः लिखा जा रहा है कि विश्वकर्मा समाज का भाजपा में झाड़ू लगाने और दरी बिछाने का ही वजूद है। वहीं भाजपा से जुड़े विश्वकर्मा समाज के एक नेता ने कहा कि विश्वकर्मा समाज को निराश होने की जररूत नहीं है, अभी कई ऐसे जिले प्रतीक्षा सूची में हैं जहां विश्वकर्मा समाज के नेताओं की प्रबल दावेदारी है। अब देखना यह है कि क्या वास्तव में भाजपा विश्वकर्मा समाज के लोगों को जिलाध्यक्ष बनाती है या हासिये पर रखकर विरोधियों को ट्रोल करने का मौका देती है।