भामाशाह नेमीचंद जांगिड़ राष्ट्रीय प्रधान निर्वाचित

दिल्ली। देश की सबसे पुरानी व धनाढ्य संस्था अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के सम्पन्न चुनाव में राष्ट्रीय प्रधान पद पर वरिष्ठ समाजसेवी व भामाशाह नेमीचंद जांगिड़ राष्ट्रीय प्रधान निर्वाचित घोषित किये गए हैं। मूलतः राजस्थान प्रदेश के निवासी व गुजरात के गांधीधाम को कर्मभूमि बनाने वाले नेमीचंद जांगिड़ को दूसरी बार में यह सफलता मिली है।
बता दें कि अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा देश की सबसे पुरानी संस्था है। महासभा का केन्द्रीय कार्यालय दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित है। इसी वर्ष अक्टूबर महीने में ही दिल्ली के मुंडका में महासभा के नवीन भवन का लोकार्पण हुआ है जो जांगिड़ समाज के भामाशाहों के योगदान से तैयार हुआ है। विश्वकर्मावंशीय समाज में यही एक ऐसी संस्था है जिसकी कई प्रदेशों में मजबूत इकाइयां है और राजस्थान के अधिकांश जिलों में जिला व तहसील कार्यालय भी निजी भवन में है। समाज के लोगों को नवनिर्वाचित प्रधान नेमीचंद जांगिड़ से भी काफी उम्मीद है कि उनके कार्यकाल मे महासभा को और मजबूती मिलेगी।
“विश्वकर्मा किरण” पत्रिका परिवार की तरफ से नेमीचंद जांगिड़ को राष्ट्रीय प्रधान निर्वाचित होने पर बहुत-बहुत बधाई।