अयोध्या शहर में बेसहारों का सहारा बना अयोध्या युवा विश्वकर्मा परिवार
अयोध्या। अयोध्या युवा विश्वकर्मा के सदस्यों के द्वारा अयोध्या जनपद में कोई भूखा न रहे इसके लिये राशन वितरण करने का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रतिदिन 30 परिवारों को राशन के पैकेट वितरित किये जाते हैं। इस मुहिम का संचालन सोनू विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा, रवि शर्मा, डी0एन0 शर्मा, शिवम विश्वकर्मा, सतीश शर्मा, आकाशदीप शर्मा तथा समस्त विश्वकर्मावंशी के द्वारा जनपद के हर क्षेत्र में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। समाज के द्वारा राशन वितरण के कार्य को जनता द्वारा बहुत सराहा जा रहा है।
राशन वितरण के सम्बंध में जानकारी देते हुये मनीष विश्वकर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा समाज के लोगों को कोरोना महामारी के इस दौर में एक दूसरे की मदद के लिये हाथ बढ़ाना चाहिये।