अधिकारों के प्रति जागरूकता से ही खुलेगा विकास का मार्ग— कैलाशनाथ

Spread the love

जौनपुर। माघ शुक्लपक्ष त्रयोदशी के अवसर भगवान विश्वकर्मा का प्राकट्य दिवस विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जंगीपुर खुर्द मनिया ग्राम में स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में स्तुति, हवन, पूजन के बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें समाज को शिक्षित किये जाने, महिला सशक्तिकरण तथा संगठन मजबूती पर बल दिया गया।


समारोह के मुख्य अतिथि तरूणमित्र समाचार पत्र के समूह सम्पादक विश्वकर्मा शिरोमणि कैलाशनाथ ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो समाज अपने अधिकारों के प्रति जितना जागरूक होगा उतना ही विकास करेगा। जागरूकता से ही विकास का मार्ग खुलेगा, वह शिक्षा के प्रति हो या किसी और क्षेत्र में।


ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज को एकजुट होकर एकसाथ चलने की जरूरत है, जिससे समाज का विकास हो। कहा कि विश्वकर्मा समाज को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। जनपद जौनपुर से कम से कम 500 विश्वकर्मा बंधुओ को चुनाव लड़ना चाहिए जिससे प्रदेश की राजनीति में विश्वकर्मा समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित हो व समाज मे राजनीतिक इच्छाशक्ति जागृत हो। ट्रस्टी भानु प्रकाश विश्वकर्मा, ट्रस्टी डॉ0 पी0के0 संतोषी, मनोज विश्वकर्मा लेखपाल सदर, फूलचन्द्र, रामअशीष, राहुल तथा स्थानीय वरिष्ठ समाज सेवियों ने भी अपने—अपने विचार समाज को समर्पित किया।


कार्यक्रम में दीपक विश्वकर्मा पत्रकार, दयाशंकर विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, चंद्रेश, जयप्रकाश, विपिन, श्रीकृष्ण चंद्र, डॉ0 रविन्द्र विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, सुरेश, महेंद्र विश्वकर्मा, विनोद, विशोक विश्वकर्मा, अलखनरायन, गुरुचरण, रेनु विश्वकर्मा, उषा विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।


संस्था की तरफ से कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया। संचालन संस्था के जिला अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने किया।

—दीपक विश्वकर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: