अम्बेडकरनगर के बादल विश्वकर्मा को स्काउट गाइड में मिला “राष्ट्रपति पुरस्कार”
अम्बेडकरनगर। जिले के बुनकर नगरी टांडा के मोहल्ला सकरावल निवासी बादल विश्वकर्मा पुत्र राजवंत विश्वकर्मा को स्काउट गाइड जगत में अच्छे कार्यों हेतु देश के सर्वोच्च “राष्ट्रपति पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है। बीते 31 अगस्त को दिल्ली स्थित कन्वेंशन सेंटर भारत मंडपम में केंद्रीय मंत्री खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार डॉ0 मनसुख मंडाविया ने यह सम्मान प्रदान किया। बादल विश्वकर्मा ने अपनी स्काउटिंग की शुरुआत नगर के आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा से करते हुए बीपी स्काउट दल स्वतंत्र से राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया। इन्होंने इसका पूरा श्रेय अपने दादा, दादी, माता पिता, गुरु नौशाद अली सिद्दीकी और मोहम्मद आरिफ खान को दिया।
इस अवसर पर प्रादेशिक मुख्यायुक्त उत्तर प्रदेश डॉक्टर प्रभात कुमार, जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी, जिला मुख्यायुक्त डॉक्टर तारा वर्मा, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट अयोध्या मंडल कमलेश द्विवेदी, जिला आयुक्त स्काउट राजेंद्र चौधरी, डॉ0 प्रियंका तिवारी समेत अन्य लोगों ने बधाई दी है।
टांडा निवासी प्रसिद्ध उद्योगपति, वरिष्ठ समाजसेवी रामप्यारे विश्वकर्मा ने भी बादल विश्वकर्मा को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर बधाई दिया है। उन्होंने कहा विश्वकर्मा समाज हर क्षेत्र में अग्गे बढ़ रहा है, स्काउट गाइड में राष्ट्रपति पुरस्कार मिलना बड़ी उपलब्धि है। भाजपा नेता नारद विश्वकर्मा, भाजपा पिछड़ वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा, सन्तोष कुमार विश्वकर्मा एडवोकेट। आदि लोगों ने भी बधाई दिया है।
