अम्बेडकरनगर विश्वकर्मा समाज ने मुख्यमन्त्री को भेजा पोस्टकार्ड
अम्बेडकरनगर। 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिये आल इण्डिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की तरफ से मुख्यमन्त्री को एक लाख पोस्टकार्ड भेजने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रत्येक जिले से विश्वकर्मा समाज के लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ को पोस्टकार्ड भेज रहे हैं।
अम्बेडकरनगर में भी पोस्टकार्ड भेजो अभियान के अन्तर्गत करीब 100 पोस्टकार्ड भेजे जा चुके हैं। आगे भी पोस्टकार्ड लिखकर भेजने की प्रक्रिया जारी है। जिला अध्यक्ष अनीता विश्वकर्मा तथा जिला उपाध्यक्ष राजू विश्वकर्मा के नेतृत्व में अम्बेडकरनगर विश्वकर्मा समाज के लोग इस अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सभी की मांग है कि 17 सितम्बर भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश होना चाहिये।