शिक्षा के साथ ही राजनीति में समुचित भागीदारी से होगा विश्वकर्मा समाज का विकास- डॉ0 शशिकान्त शर्मा

Spread the love

रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप ऑफ एजुकेशन, रायबरेली के चेयरमैन डॉ0 शशिकान्त शर्मा ने कहा कि शिक्षा विकास की वह चाभी है जिससे सारे ताले खुल जाते हैं। परन्तु वर्तमान समय में राजनीतिक प्रभाव उससे भी ज्यादा है। इसलिये शिक्षा के साथ ही राजनीति में समुचित भागीदारी आवश्यक है। विश्वकर्मा समाज वैसे भी राजनीति में बहुत पीछे रहा है जिसका नतीजा है कि सामाजिक और आर्थिक स्तर दूसरों की तुलना में कमजोर है। इसलिये विश्वकर्मा समाज के लोग शिक्षा के साथ ही राजनीति में भी बढ़चढ़कर भागीदारी निभाएं। डॉ0 शशिकान्त शर्मा अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा रायबरेली द्वारा ऊंचाहार क्षेत्र के अरखा में आयोजित विश्वकर्मा सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि वह समाज के लोगों के साथ उनके सुख-दुःख में सदैव खड़े रहेंगे।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज का इतिहास बहुत पुराना है। हमने कृष्ण भगवान के लिए द्वारिकापुरी बनाई तो रावण के लिए लंकापुरी भी बनाई। हम अस्त्र-शस्त्र बना सकते हैं तो हम चला भी सकते हैं। विश्वकर्मा समाज को किसी पार्टी ने मान सम्मान दिया तो समाजवादी पार्टी ने दिया। समाजवादी पार्टी की सरकार में विश्वकर्मा पूजा का सार्वजनिक अवकाश घोषित करके विश्वकर्मा समाज का सम्मान बढ़ाया। पार्टी ने हम सभी के नेता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा को सरकार में उच्च शिक्षा मन्त्री तथा दो बार विधान परिषद का सदस्य बनाकर सम्मान दिया। हम सभी समाजवादी पार्टी के ऋणी हैं।

राष्ट्रीय महासचिव ने उपस्थित लोगों से आग्रह करते हुये कहा कि 17 सितम्बर को लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय लॉन में भव्य “विश्वकर्मा पूजा समारोह” आयोजित किया गया है, आप सभी बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव होंगे। आप सभी भारी से भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और अपने नेता रामआसरे विश्वकर्मा को मजबूती प्रदान करें।

कार्यक्रम को सोनू विश्वकर्मा (सदस्य, जिला पंचायत), जुगनू विश्वकर्मा कुंडा, आचार्य राजेश विश्वकर्मा भदोही, बबलू विश्वकर्मा प्रतापगढ़, शिवकुमार विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा ब्रिगेड़ जौनपुर, सुरजीत विश्वकर्मा मोहनलालगंज, मिश्रीलाल विश्वकर्मा आदि लोगों ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन महासभा के जिला महासचिव जियालाल विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरज विश्वकर्मा ने महती भूमिका निभाई। अयोजकगणों द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र व भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: