अभिषेक विश्वकर्मा मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव मनोनीत
लखनऊ। विश्वकर्मा ब्रिगेड वाराणसी के जिलाध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा को समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मन्त्री रामआसरे विश्वकर्मा के अनुरोध व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश रजा द्वारा किया गया है।
अभिषेक विश्वकर्मा ने अपने मनोनयन से प्रसन्न होकर समाजवादी पार्टी नेतृत्व और पूर्व मन्त्री रामआसरे विश्वकर्मा को धन्यवाद दिया है। कहा कि वह पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और पूरी निष्ठा से काम करेंगे। अभिषेक के प्रदेश सचिव बनाये जाने पर विश्वकर्मा समाज के लोगों व समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बधाई व शुभकामना दिया है।