विश्वकर्मा समाज जौनपुर का एक छोटा सा प्रयास, अंकित के इलाज को दिया सहयोग

जौनपुर। वाराणसी निवासी 11 वर्षीय अंकित विश्वकर्मा के इलाज के लिये विश्वकर्मा समाज जौनपुर ने भी हाथ बढ़ाया है। समाज के लोगों ने आपसी सहयोग के माध्यम से 12,500/— रूपये का चेक अंकित के पिता सुनील को सौंपा।
वाराणसी के पाण्डेयपुर तहसील अन्तर्गत दौलतपुर निवासी सुनील विश्वकर्मा के पुत्र अंकित विश्वकर्मा का इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा है। बड़ी मशक्कत के बाद आपरेशन की तारीख मिली तो पैसे के अभाव में आपरेशन टालना पड़ा। यह जानकारी होने पर जौनपुर विश्वकर्मा समाज के लोगों ने आपस में 12,500/— रूपये इकट्ठा करके सुनील विश्वकर्मा को प्रदान किया। यह पैसा चेक के रूप में श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) जौनपुर के एकाउण्ट से प्रदान किया गया है।
श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) जौनपुर ने जनपद जौनपुर के विश्वकर्मा शिरोमणि, तरूणमित्र हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के संस्थापक व समूह सम्पादक कैलाश नाथ विश्वकर्मा के हाथों तरूणमित्र कार्यालय पर 12,500/— (बारह हजार पांच सौ रुपये) का चेक इलाज हेतु सुनील विश्वकर्मा को दिया गया। सभी लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि अंकित विश्वकर्मा शीघ्र स्वस्थ हो। चेक वितरण के समय संस्था के अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, सचिव राकेश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष डॉ0 रविन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष कृष्णचन्द्र विश्वकर्मा, सलाहकार दयाशंकर विश्वकर्मा, डॉ0 पी0 के0 संतोषी, योगेन्द्र विश्वकर्मा (पुरू), महेन्द्र विश्वकर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा समिति जौनपुर, संजय विश्वकर्मा महामन्त्री श्री विश्वकर्मा समिति जौनपुर, शिवमूर्ति विश्वकर्मा, भानु प्रकाश विश्वकर्मा, महेन्द्र विश्वकर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।