भाजपा नेता अंकुश राज विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी से किया मुलाकात, सौंपा मांगपत्र

0
IMG_20251107_144908
Spread the love

सीतापुर। जनपद के विकास कार्यों को नई दिशा देने के लिए नवागत जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। जिलाधिकारी से भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी अंकुश राज विश्वकर्मा ने मुलाकात कर जनहित से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं।

इस दौरान अंकुश राज विश्वकर्मा ने महमूदाबाद नगर पालिका क्षेत्र में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना के लिए शासन को प्रस्ताव भेजे जाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि महमूदाबाद क्षेत्र विस्तृत जनसंख्या वाला इलाका है, जहां किसी भी आपात स्थिति में तत्काल उपचार की सुविधा न होने से मरीजों को सीतापुर या लखनऊ ले जाना पड़ता है। ऐसे में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना यहां की जनता के लिए जीवनरक्षक सिद्ध होगी।

इसके अलावा उन्होंने महमूदाबाद चीनी मिल परिसर में गन्ना किसानों के लिए रैन बसेरा और सुलभ शौचालय निर्माण की भी मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पेराई सत्र के दौरान हजारों किसान दिन-रात अपनी बारी की प्रतीक्षा में मिल परिसर के बाहर डेरा डालते हैं, ऐसे में उनके लिए यह सुविधा अत्यंत आवश्यक है। अंकुश राज विश्वकर्मा ने बताया कि नवागत जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर अपने कार्यकाल की शुरुआत से ही पूरी तत्परता और ईमानदारी के साथ विकास कार्यों की निगरानी में जुटे हुए हैं। वे दिन-रात जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने खंड विकास कार्यालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों और चीनी मिलों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अंकुश राज विश्वकर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी का व्यवहार जनता के प्रति अत्यंत विनम्र और सहयोगपूर्ण है। उन्होंने विश्वास जताया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं डॉ. राजा गणपति आर के नेतृत्व में और अधिक प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचेंगी। अंत में उन्होंने जनहित के मुद्दों पर सकारात्मक रुख अपनाने और जनता के बीच सक्रियता से कार्य करने के लिए जिलाधिकारी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

You may have missed