गोरखपुर के राहुल शर्मा राष्ट्रपति रोवर पुरस्कार से सम्मानित
गोरखपुर। शहर के पादरी बाजार निवासी राजबंशी शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा को राष्ट्रपति रोवर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बीते 31 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में यह सम्मान राहुल शर्मा को प्रदान किया गया। राहुल ने स्काउट में अच्छा कार्य किया और परीक्षा में विशेष स्थान प्राप्त किया।

राहुल शर्मा के ताऊ इं. आर.पी. शर्मा ने बताया कि राहुल बहुत ही होनहार और सामाजिक है, वह सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है। स्काउट में अच्छे कार्य के लिये उसे राष्ट्रपति रोवर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि राहुल शर्मा की इस उपलब्धि से पूरा परिवार हर्षित और गौरवान्वित है।
