अमेठी में विश्वकर्मा पूजा पर अजय विश्वकर्मा ने कराया भव्य पूजा-पाठ, समाज के अच्छे व्यक्ति हुए सम्मानित

0
IMG_20251003_183102
Spread the love

अमेठी। जिले के अंतू रोड पर विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री अजय विश्वकर्मा द्वारा भव्य पूजा-पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमेठी तहसीलदार नेहा राजवंशी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भादर प्रवीण सिंह भी शामिल हुए। अजय विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा भगवान को विश्व का प्रथम इंजीनियर और शिल्पकार माना जाता है। हर साल उनके पूजन दिवस पर हम यह आयोजन करते हैं ताकि समाज में निर्माण, प्रगति और परिश्रम के महत्व को समझा जा सके।

मुख्य अतिथि नेहा राजवंशी ने कहा, विश्वकर्मा पूजा हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह कार्यक्रम समाज को सकारात्मक ऊर्जा देता है और विकास की दिशा में आगे बढ़ने के लिए संकल्पित करता है। ब्लॉक प्रमुख भादर प्रवीण सिंह ने कहा, यह आयोजन समाज में सकारात्मक सोच और सामूहिकता को बढ़ावा देता है। भगवान विश्वकर्मा की आराधना हमें अपने कार्यों में ईमानदारी और लगन की प्रेरणा देती है। कार्यक्रम के दौरान समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अच्छे व्यक्तियों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर दिलीप विश्वकर्मा (मंडल अध्यक्ष), सुधांश तिवारी, बृजेश विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, महादेव समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

You may have missed