विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर समाजसेवी रामप्यारे विश्वकर्मा ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
टाण्डा। भगवान विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विश्वकर्मा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन हवन पूजन उपरांत विश्वकर्मा मंदिर पर विश्वकर्मा मन्दिर चैरिटेबल सोसाइटी टाण्डा के अध्यक्ष राम प्यारे विश्वकर्मा के तत्वाधान में किया गया। समारोह में शुभम विश्वकर्मा व अंश विश्वकर्मा पुत्र कुलदीप विश्वकर्मा को एमबीबीएस में चयनित होने पर तथा बादल विश्वकर्मा पुत्र राजवंत विश्वकर्मा को स्काउट गाइड में राष्ट्रपति स्काउट पुरस्कार मिलने पर सम्मानित किया गया।

बादल विश्वकर्मा को बीते 31 अगस्त को दिल्ली स्थित कन्वेंशन सेंटर में खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के मन्त्री डॉ0 मनमुख मण्डविया द्वारा पुरस्कार दिया गया था। बादल विश्वकर्मा ने उपरोक्त सम्मान प्राप्त कर आदर्श जनता इंटर कालेज टाण्डा का मान व समाज का गौरव बढ़ाया है। टाण्डा नगर के सकरावल मोहल्ले के तीनों प्रतिभावान विश्वकर्मा समाज के युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर व शाल भेंटकर उनका सम्मान समाजसेवी राम प्यारे विश्वकर्मा ने किया। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि इन बच्चों ने समाज के उतार चढ़ाव को नजदीक से देखा है।
कार्यक्रम का संचालन विद्याराम विश्वकर्मा ने किया। हवन पूजन में यजमान मनमोहन विश्वकर्मा तथा पुरोहित गोकरण पाठक थे। समारोह में पुजारी अनन्तराम, निरु प्रसाद शर्मा, हजारी लाल, झिन्नू सोनी, दिनेश सोनी, शिवनारायण विश्वकर्मा, बृजमोहन विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
