विश्वकर्मा पूजा को भव्यता से मनाये जाने हेतु तैयारी बैठक सम्पन्न
प्रतापगढ़। जिले के महुली, चिलबिला में श्री रामजानकी मन्दिर पर विश्वकर्मा समाज की बड़ी मीटिंग सम्पन्न हुई, जिसमें विश्वकर्मा समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श्रीराम विश्वकर्मा, चौधरी द्वारा किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों द्वारा विश्वकर्मा पूजन को गतवर्ष से और भव्यतापूर्ण मनाए जाने हेतु अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये गए। बैठक में गतवर्ष के समापन स्थल की जिम्मेदारी निभाने वाले बेबाक समाजसेवी फूलचंद्र विश्वकर्मा से इस वर्ष की जिम्मेदारी निभाने हेतु सभी लोगों ने अनुरोध किया, जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि आप लोग मजबूती से कार्यक्रम करिये हम आपके साथ तन, मन और धन से खड़े रहेंगे। उन्होंने मौके पर 5 हजार रुपये कार्यक्रम में सहयोग करने की घोषणा भी किया।

कार्यक्रम में श्री श्री जगन्नाथ मंदिर के महंथ स्वामी सेवानिधि गौरांग दास जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति अंत तक बनी रही। बैठक में बिहारगंज विश्वकर्मा शोभायात्रा के आयोजक टीम के दो सदस्य शोभित विश्वकर्मा और राजीव विश्वकर्मा से आपसी सहयोग और सामंजस्य से शोभायात्रा को हनुमानजी मंदिर चिलबिला में आपसी मिलान कर साथ-साथ शहर में भ्रमण कर वापस चिलबिला में समापन करने पर विचार व्यक्त किया गया। इस पर बिहारगंज कमेटी के सदस्य शोभित और राजीव द्वारा बताया गया कि आगामी मीटिंग में हम लोग निर्णय लेकर आपको अवगत कराएंगे। मीटिंग में बालाजी बागेश्वर भक्त श्री विजय विश्वकर्मा द्वारा बागेश्वर सरकार की एक झांकी विश्वकर्मा शोभायात्रा में शामिल करने हेतु निवेदन किया गया, जिस पर सभी लोगों द्वारा एकमत होकर शामिल करने हेतु सहमति प्रदान किये। कार्यक्रम में उपस्थित संत स्वामी सेवानिधि गौरांग दास जी महाराज और विश्वकर्मा शोभा यात्रा में महती भूमिका निभाने वाले पंडित राजेंद्र विश्वकर्मा व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चौधरी राम विश्वकर्मा का बैठक में उपस्थित युवा साथी एडवोकेट विमलेश विश्वकर्मा द्वारा गमछा ओढ़ाकर सामूहिक रूप से सम्मान किया गया। बैठक का संचालन युवा साथी बबलू विश्वकर्मा किया।
बैठक में समाज के वरिष्ठ समाजसेवी बाबूलाल, युवा साथी सुरेश, प्रेमचंद, वरिष्ठ चौधरी फूलचंद्र विश्वकर्मा बहरिया, देवनारायण, सुरेश, रामकुमार, राजेश रखहा, मुन्ना ताला, छोटेलाल, सूदनलाल पूर्वप्रधान, सोनू, राकेश, राजेश, मनोज बिजली विभाग, आशीष, महादेव, पंडित श्री राजेन्द्र विश्वकर्मा, युवा साथी एड. विमलेश विश्वकर्मा, युवा साथी एड. राजीव विश्वकर्मा, चौधरी राजाराम ताला, वरिष्ठ चौधरी राजाराम महुली, विनोद, शिवकुमार, आदरणीया पार्वती विश्वकर्मा शिक्षिका, कृष्ण कुमार, छोटेलाल, शोभित विश्वकर्मा, संकेत विश्वकर्मा, मोनू आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
