2 सितम्बर को जयपुर में आयोजित होगा जांगिड़ समाज का युवा प्रेरणा सम्मेलन
पाली (घेवरचंद आर्य)। अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा राजस्थान द्वारा 2 सितम्बर को दोपहर 01 बजे से सायं 06 बजे तक बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में प्रदेश स्तरीय युवा प्रेरणा सम्मेलन आयोजित होगा। जिसका विषय प्रेरणा और प्रयास से परिणाम तक होगा। जिला पाली से कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं के लिए जिला सभा की और से निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की जायेगी।
महासभा के पाली जिला अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव हिंगोला ने बताया कि प्रदेश सभा राजस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे विचारो से परिवर्तन की शुरूआत पर उधोगपति राधे चोयल का मोटीवेशन, प्रशासनिक सेवा में उत्कृष्टता एवं सफलता की प्रेरक कहानी विषय पर डाॅ0 समित शर्मा IAS की जुबानी और टीप्स,, परीक्षा में रणनीति से लेकर इंटरव्यू तक की तैयारी विषय पर आशीष शर्मा RAS का सम्बोधन मुख्य आकर्षक होंगे। इससे समाज के युवक-युवतियों को IAS, RAS परीक्षा की तैयारी की रणनीतियां, कैरियर मार्गदर्शन प्रशासनिक सेवाएं, एंटरप्रेन्योरशिप मोटिवेशनल सेशन जो किसी का भी जीवन बदल सकता है।। कार्यक्रम में विशेषज्ञों से सीधा संवाद करने का अवसर मिलेगा।

पाली जिला प्रभारी शिक्षक रामदयाल जांगिड़ के अनुसार युवा सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र स्वरोजगार और उद्यमिता पर गाइडेंस दिया जायेगा। इसमें जांगिड समाज के कक्षा 10 व इससे ज्यादा की पढ़ाई कर चुके व आगे पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं भाग ले सकते है। जिला अध्यक्ष आसदेव ने पाली जिले के समाज के युवकों से अपील की है कि आपका एक निर्णय, आपका भविष्य बदल सकता है, इसलिए इस अवसर का अधिक से अधिक युवा लाभ लेने के लिए अपना पंजिकरण करवावें।
जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि इसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। जिसकी अन्तिम तिथि 20 अगस्त है। रजिस्ट्रेशन के लिए महासभा के सम्पर्क नम्बर 9828050871 जिला सभा पाली के सम्पर्क नम्बर 9784900538 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रदेश सभा राजस्थान की ई-मेल आई डी
abjb.mahasabha.rajasthan@gmail.com पर भी आवेदन करके रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
