जगत इण्टर कॉलेज के संस्थापक जगत भूषण विश्वकर्मा की मनाई गई पुण्यतिथि
आज़मगढ़। पूर्वमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा के पिताजी तथा जगत इण्टर कालेज के संस्थापक स्व0 जगत भूषण विश्वकर्मा की पुण्यतिथि 10 जुलाई को जगत इण्टर कालेज गद्दोपुर के सभागार में मनायी गयी। पूर्वमन्त्री ने कहा स्व0 जगत भूषण विश्वकर्मा समाजवादी सोच के नेक इन्सान थे, वह हमेशा दूसरों की मदद किया, कभी किसी का नुक़सान नहीं किया।

कहा कि साधारण वेशभूषा में रहने वाले जगत भूषण विश्वकर्मा की सोच के कारण ही अशिक्षित क्षेत्र में जगत इण्टर कालेज की स्थापना करके सभी बेटियों को शिक्षित किया जा सका जो आज देश की सेवाओं में उच्च पद पर हैं। आज उनकी पुण्यतिथि में आने वाले पीढ़ियों के लिये प्रेरणा स्रोत बनेगा।

इस अवसर पर प्रबन्धक आयुष विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य हरिलाल प्रजापति, प्रधानाचार्य अखिलेश यादव, जन्मेजय यादव, अमर नाथ विश्वकर्मा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, चन्द्र भूषण विश्वकर्मा, अमरेज यादव, सिकन्दर यादव, दीप चन्द यादव, अजय यादव, राज बहादुर विश्वकर्मा, अजीत विश्वकर्मा सहित क्षेत्र के सभी नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
