प्रशांत शर्मा ने प्रदेश के 75 जनपदों के मास्टर योग ट्रेनर्स को योग प्रोटोकॉल का दिया प्रशिक्षण

लखनऊ। ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने हेतु लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश के 75 मास्टर योग ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम, आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि निर्माणशाला, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजन कुमार, प्रमुख सचिव, आयुष विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई।
कार्यक्रम में प्रशांत शर्मा, योग प्रशिक्षक (योग वेलनेस सेंटर, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, कठवारा, बीकेटी, लखनऊ), बृजेंद्र सिंह व पूनम शर्मा के द्वारा प्रदेश के सभी 75 जनपदों से आए मास्टर योग ट्रेनर्स को योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशांत ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से सभी मास्टर योग ट्रेनर्स अपने-अपने जिलों में योग प्रोटोकॉल के अभ्यास से पूरे प्रदेश में एकरूपता तथा समरसता बनेगी।