विश्वकर्मा जन कल्याण समिति कल्याणपुर का 17वां होली मिलन समारोह सम्पन्न

कानपुर। विश्वकर्मा जन कल्याण समिति कल्याणपुर का 17वां होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चन के साथ हुआ। होली मिलन समारोह की मुख्य अतिथि सुनीता विश्वकर्मा रहीं जिन्हें आयोजकों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव प्रेमचन्द्र विश्वकर्मा व उपसचिव गोविन्द शर्मा के द्वारा किया गया।
होली मिलन समारोह में अन्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी व उद्योगपति होरीलाल शर्मा, उद्योगपति शिवसेवक शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी वेदप्रकाश शर्मा, भाजपा नेता संजय विश्वकर्मा, मधुराज विश्वकर्मा उपस्थित रहे। कैलाश विश्वकर्मा द्वारा समिति के अध्यक्ष व मुख्य आयोजक प्रदीप शर्मा को गदा भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ0 मुन्नालाल विश्वकर्मा, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी विजय विश्वकर्मा, संतोष शर्मा, बृजेन्द्र, शिवफल शर्मा, सुरेश शर्मा, रवीन्द्र, नन्दलाल, शेखर, रमाशंकर, ओमप्रकाश, कुलदीप, आशीष, योगेन्द्र शर्मा, काशी नाथ शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा उर्फ़ राजू, कुन्दन शर्मा सहित सैकड़ों को संख्या में विश्वकर्मा बन्धु उपस्थित रहे।