परिणय सूत्र में बंधे 13 जोड़े
प्रयागराज। स्थानीय भारत स्काउट एण्ड गाइड मुख्यालय ममफोर्डगंज में विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्मण सभा के द्वारा सर्वजातीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 13 जोडों का विवाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विश्वकर्मा जगद्गुरू शंकराचार्य दिलीप महराज, अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा सहित अन्य अतिथियों ने वर-बधुओं को आशिर्वाद दिया।
पूर्वमन्त्री श्री विश्वकर्मा ने आयोजकगणों का आभार प्रकट करते हुए कहा, हमें खुशी है कि इलाहाबाद में सामूहिक विवाह के माध्यम से गरीब बेटियों की शादी करके उनके नये जीवन की शुरूआत करने का अवसर दिया है। कहा कि दहेज के कारण जिन बेटियों की शादी नहीं हो पाती, सामूहिक विवाह के माध्यम से आज वे सभी छोटे—बड़े, अमीर—गरीब एक मंच पर एकत्र होकर रोटी-बेटी का सम्बंध स्थापित कर रहे हैं। इससे समाज की सामाजिक एकता और सामाजिक ताकत मजबूत हो रही है। सामूहिक विवाह अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा का मुख्य एजेण्डा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा कौशाम्बी के जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम के आयोजक पंकज मनु विश्वकर्मा थे।
कार्यक्रम को डा0 सी0पी0 शर्मा, शिवम यादव एडवोकेट, अमरूता अलपेश सोनी उपाध्यक्ष एशिया पेसिफिक ट्रान्सजेन्डर एसोसिएशन, शिवबहादुर वर्मा, डा0 मदन लाल विश्वकर्मा, शिवकरन विश्वकर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर इं0 राम नयन शर्मा, राम प्रताप विश्वकर्मा, डा0 सुनील विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अभिनेता व गायक शिवकुमार विश्वकर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
—शिव प्रकाश विश्वकर्मा