विश्वकर्मा मन्दिर पुष्कर में धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयन्ती
पुष्कर। राजस्थान के पुष्कर स्थित विश्वकर्मा मन्दिर में भगवान विश्वकर्मा जयन्ती का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। हवन—पूजन व प्रसाद वितरण के साथ पांच जोड़ों का सामूहिक विवाह भी सम्पन्न हुआ। जयन्ती समारोह की पूर्व सन्ध्या पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण आम पंचायत, पुष्कर का चुनाव सम्पन्न कराया गया। इस चुनाव में प्रधान पद पर देवकरण गोठडिवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर भागचन्द शर्मा, मंत्री पद पर पन्नालाल लदोया तथा कोषाध्यक्ष पद पर पुखराज ठाल निर्वाचित हुये।
चुनाव से पूर्व मन्दिर प्रांगण में आय-व्यय का ब्योरा पढ़कर सुनाया गया, जिसमें 9450850.78 (चौरानबे लाख पचास हजार आठ सौ पचास रूपये अठहत्तर पैसे) रूपये की आय हुई और 2269868.28 (बाइस लाख उनहत्तर हजार आठ सौ अड़सठ रूपये अट्ठाइस पैसे) रूपये व्यय हुआ। श्री विश्वकर्मा मन्दिर प्रबन्ध कार्यकारिणी कमेटी के पदभार ग्रहण के दौरान कुल 7180972.50 (इकहत्तर लाख अस्सी हजार नौ सौ बहत्तर रूपये पचास पैसे) रूपये बैंक में जमा है। नई कार्यकारिणी को बधाई।