वाराणसी के राजा तालाब में विश्वकर्मा जयन्ती समारोह सम्पन्न
वाराणसी। राजा तालाब स्थित विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में विश्वकर्मा मंदिर काशी के तत्वावधान में विशाल विश्वकर्मा प्राकट्योत्सव समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्वमन्त्री डा0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा एवं विशिष्ट अतिथि गण हंसराज विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी वाराणसी, अशोक कुमार विश्वकर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा, रेखा शर्मा चेयरमैन नगर पालिका परिषद रामनगर, के0एल0 शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय युवा क्रान्ति पार्टी, दीपक शर्मा प्रदेश अध्यक्ष विश्वकर्मा विकास एवं सुरक्षा समिति, सुग्रीव शर्मा, लालमन शर्मा, दुर्गेश शर्मा, बचाऊ लाल विश्वकर्मा, भैरव विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, गोविंद विश्वकर्मा, बृजेश विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, चन्दन विश्वकर्मा, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज की एकजुटता तथा सर्वांगीण विकास के सवाल पर गंभीर चर्चा करते हुए कहा कि आपसी भेदभाव भुलाकर निजी स्वार्थों का त्याग किए बिना समाज का विकास सम्भव नहीं है। वक्ताओं ने समाज के मान सम्मान तथा स्वाभिमान की रक्षा के लिए सामाजिक एकजुटता पर विशेष बल दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजी विश्वकर्मा तथा संचालन शिवराम विश्वकर्मा ने किया।