रवीन्द्र विश्वकर्मा ने बनाया 800 सीसी की बाइक
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में रहने वाले 5वीं पास मैकेनिक रवीन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने महज फोटो देखकर ही विदेशी बाइक की तर्ज पर एक हैवी बाइक को आकार दिया है। इसमें ज्यादातर पार्ट्स मारुति-800 कार के लगाए गए हैं, इंजन मारुति-800 का है। वहीं व्हील बोलेरो और स्कार्पियो गाडिय़ों के लगे हुए हैं। आर्डर पर यह बाइक बनाने वाले मैकेनिक रवीन्द्र कुमार विश्वकर्मा मूल रूप से कार मैकेनिक हैं। बाइक की लागत करीब 2 लाख रुपए है। वजन करीब ढाई क्विन्टल है। बाइक की टेस्ट ड्राइव भी हो चुकी है। बाइक में 5 गियर हैं जो कि हाथ और पैर से काम करेंगे। इंजन कूलिंग के लिए रेडिएटर भी लगा हुआ है। इस बाइक के व्हील कार की तरह ही साफ्ट से ही घूमते हैं। बाइक पेट्रोल से चलेगी और एवरेज 20 किमी प्रति लीटर रहेगा। बाइक देखने में हार्ले डेविडसन के माडलों से मिलती जुलती है। इस बाइक की लंबाई करीब साढ़े 8 फीट है वहीं ऊंचाई चौड़ाई 4.4 फीट है। बाइक का बैलेंस ऐसा है कि बिना स्टैंड के भी यह खड़ी रह सकती है। रवीन्द्र ने इस बाइक को वर्ष 2014 में ही तैयार किया था परन्तु लागत ज्यादा लगने व अपेक्षित सहयोग न मिल पाने के कारण ज्यादा विस्तार नहीं कर पाया है।