यूपी सरकार ने दीपा कर्माकर सहित कई खिलाड़ियों को एक—एक करोड़ देकर किया सम्मानित
लखनऊ। रियो ओलम्कि में जलवा बिखेरने वाली जिम्नास्ट दीपा कर्माकर सहित कई खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश सरकार ने एक करोड़ रूपये व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है। ‘अवध शिल्प ग्राम’ में आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल राम नाइक व मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कर कमलों से यह सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर उप मुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित रहे।
सनद रहे कि पूर्व की सरकार में मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने दीपा कर्माकर, पी0वी0 सिन्धु और साक्षी मलिक को एक—एक करोड़ रूपये देकर सम्मानित करने की घोषणा किया था। परन्तु अखिलेश यादव अपने कार्यकाल में वादा पूरा नहीं कर पाये। चूं कि मामला खेल विभाग से जुड़ा रहा और पत्रावली अधिकारियों के मेज पर दौड़ती रही। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह का अवसर मिला तो अखिलेश यादव की घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुये सरकार ने उक्त खिलाड़ियों को सम्मानित करने का मन बना लिया और उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
Well done department karmakar hardik badhai