बेटी फाउण्डेशन ने जांगिड़ फाउण्डेशन के साथ मिलकर किया 50 विभूतियों का सम्मान
जयपुर। बेटी फाउण्डेशन की ओर से मानसरोवर स्थित माइनिंग इंजीनियर्स आॅडिटोरियम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के उत्थान में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को ‘आरसीएफएस एक्सिलेंस अवार्ड 2017’ से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जयपुर शहर के सांसद रामचरण बोहरा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर रवि गोयल ने की।
सर्वप्रथम बेटी फाउण्डेशन के डायरेक्टर राज शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि, आज जिस प्रकार बेटियां अपने अथक परिश्रम से समाज में उन्नति पथ पर आगे बढ़ रही हैं, उन्हें अधिक प्रोत्साहन की आवशयकता है। समाज में बेटियों को तरक्की के समान अवसर प्रदान कर हम अपना भविष्य संवार सकते हैं। नवरात्र में जब चंहुओर कन्याओं की पूजा की जा रही है, वहीं ऐसे समय में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर आयोजित इस समारोह के आयोजन का महत्व और बढ़ जाता है।
सम्मान समारोह में जिन 50 हस्तियों को ‘आरसीएफएस एक्सिलेंस अवार्ड 2017’ से सम्मानित किया गया उनमें राजस्थान की टूरिज्म एम्बेसेडर डॉ0 खुशबू कपूर, इंटीरियर डिजाइनर विजय मान, शिक्षाविद कुंवर कनक सिंह, जांगिड़ फाउण्डेशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा (जांगिड़), जांगिड़ फाउण्डेशन के सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक विक्रम जांगिड़, विश्वकर्मा राजनैतिक उत्थान मंच के महामंत्री गीतेश जांगिड़, गणेश मल सुथार, भारती शर्मा, राजस्थानी फिल्म अभिनेता राज जांगिड़, शोभराज, कीर्ति सक्सेना आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।