बेहतर कार्य करने वालों का होना चाहिये सम्मान— डा0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा

Spread the love

देवरिया। तथागत बुद्ध मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा सेवा समिति बनवारी लाल इण्टर कालेज परिसर में बुद्ध छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री डा0 कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। अध्यक्षता भंते रत्नाकर ने किया।

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये पूर्वमन्त्री श्री विश्वकर्मा ने कहा कि बेहतर कार्य करने वालों का सम्मान होना ही चाहिए। ताकि छात्र उत्साहित होकर अपने जिले तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। नन्हीं प्रतिभाएं कल का भविष्य हैं। इनको अवसर प्रदान करना व आगे बढ़ने की प्रेरणा देकर सम्मानित करना हम सभी का कर्तव्य है।


इस अवसर पर प्रथम पुरस्कार मोहित शर्मा, द्वितीय पुरस्कार विपुल गोंड, तृतीय पुरस्कार राजशेखर तथा छात्राओं में कुमारी नंदिनी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। अन्य छात्रों को मेडल, घड़ी, सामान्य ज्ञान की पुस्तक दिया गया।


सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में डा0 त्रिपुणायक विश्वकर्मा (सदस्य, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग), राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा, समाजसेवी डा0 सीमा विश्वकर्मा, शिवचंद राम, श्यामसुंदर विश्वकर्मा (चेयरमैन, नगर पंचायत सेवरहीं), डा0 राजीव सिंह, पूनम विश्वकर्मा, आर0बी0 विश्वकर्मा, डा0 ए0के0 विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। सभी ने अपने विचार व्यक्त किये।


समारोह में छात्र—छात्राओं के साथ ही संस्था द्वारा अतिथियों और विशिष्टजनों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के संयोजक रत्नाकर भन्ते, सह संयोजक प्रभुनाथ विश्वकर्मा (युवा उद्यमी व समाजसेवी), सह संयोजक संतोष विश्वकर्मा ने समारोह को सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभाई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। महुआ चैनल के गायक विष्णु राजा एवं वेद प्रकाश शर्मा की टीम ने शानदार प्रस्तुति दी। सम्मान समारोह का संचालन संतोष विश्वकर्मा ने किया।

1 thought on “बेहतर कार्य करने वालों का होना चाहिये सम्मान— डा0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा

  1. I appreciate the effort being made for dharna at Jantarmantar, New Delhi on 18th instant. I will also participate n pray for every success. From CP Sharma, ex- Jt Director, Govt. of India. 9599425462.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: