श्री विश्वकर्मा जांगिड़ कर्मचारी समिति द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन में सैकड़ों युवक-युवतियों ने दिया परिचय

Spread the love

जोधपुर। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ कर्मचारी समिति जोधपुर के तत्वाधान में विशाल द्वितीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रामदीन शर्मा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में विश्वकर्मा जांगिड़ कर्मचारी समिति जयपुर के अध्यक्ष गोकुल प्रसाद शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जांगिड़ सभा प्रदेशाध्यक्ष लखन शर्मा, सी0एम0 शर्मा, एम0एल0 जांगिड़, प्रेम नारायण शर्मा एवं आर0सी0 गोपाल उपस्थित रहे। साथ ही इस कार्यक्रम के संयोजक ई0 जे0पी0 शर्मा, ई0 हजारी लाल जांगिड़, ई0 चंपालाल शर्मा, चंपालाल जांगिड़, मीना शर्मा, मंजू लता शर्मा सहित अनेक गणमान्य समाज बंधु उपस्थित थे।


सम्मेलन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष आसाराम जांगिड़ ने बताया कि विगत वर्षों में समाज में आए तेज आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक, व्यवसायिक उन्नति के कारण आए परिवर्तनों के मद्देनजर परिवार को दूर-दराज के नगरों एवं प्रांतों में निवास करना पड़ रहा है। जिसके कारण मेल-मिलाप कम हो रहा है एवं व्यस्त जीवन के कारण समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।


समिति के उपाध्यक्ष ई0 महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि आज व्यस्त जीवन में विवाह योग्य युवक-युवतियों के रिश्ते ढूंढने में आने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए परिचय बनाने में सहायक पुस्तिका तैयार की गई है जो रिश्ते बनाने में सहायक सिद्ध हो सके। इस परिवेश में संयुक्त परिवार बहुत कम देखने को मिल रहे हैं जिसके कारण मेल-मिलाप मे निरंतर कमी आ रही है। इसी कारण रिश्ते तय करने में समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। आज रिश्ते ढूंढना बड़ी चुनौती का कार्य हो गया है, साथ ही रिश्ते तलाशने में समय व श्रम भी लगता है। अभिभावकों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हमने परिचय पुस्तिका में विवाह योग्य युवक-युवतियों की जानकारी का संकलन कर प्रकाशित करने का प्रयास किया है।


श्री विश्वकर्मा जांगिड़ कर्मचारी समिति जयपुर के अध्यक्ष जी0पी0 शर्मा ने बताया कि श्री विश्वकर्मा जांगिड़ कर्मचारी समिति जोधपुर के द्वारा आयोजित विशाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन के अवसर पर प्रकाशित परिचय स्मारिका में समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय समाज के एक प्लेटफार्म पर हुआ है, यह बहुत बड़ा कदम है। उन्होंने कार्यक्रम संयोजक कमेटी व सभी पदाधिकारियों एवं सहयोगियों को इसके लिये बधाई भी दी। विशिष्ट अतिथि प्रदेशाध्यक्ष लखन शर्मा ने कहा कि स्मारिका समाज के युवक-युवतियों के विवाह संबंधों में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी और विवाह आयोजन पर अनावश्यक व्यय से बचत होगी। बची धनराशि परिवार में शिक्षा के लिए व्यय किया जा सकेगा। शिक्षा से समाज स्वतः आगे बढ़ेगा। ऐसे रचनात्मक कार्यों से पारिवारिक रिश्तों के लिए सुविधा मिल सकेगी। इससे वैवाहिक संबंध तय करने में सुविधा रहती है और समाज की आर्थिक और शैक्षणिक योग्यता का पता लगता है। साथ ही समाज में भाईचारा, मेल-मिलाप बढ़ाने में बहुत उपयोगी रहेगी।


कार्यक्रम के संयोजक ई0 चंपालाल शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में अधिकतर अभिभावकगण एवं युवक-युवतियां अपने-अपने व्यवसाय या अपने कैरियर के लिए अत्यधिक व्यस्त रहते हैं। कुछ तो नौकरी में होने के कारण निरंतर स्थानांतरण होते रहते हैं जिससे समाज से दूरी बनी रहती है। जिसके कारण उन्हें अपने पुत्र-पुत्रियों की शादी के लिए योग्य वर-वधू की तलाश में बहुत कठिनाई होती है। कई बार तो तलाश करते-करते पुत्र-पुत्रियों की उम्र भी अधिक हो जाती है। ऐसी स्थिति में कभी-कभी कई अप्रिय घटनाओं का भी सामना करना पड़ता है। इस प्रकार की परेशानियां न केवल अपने समाज में महसूस करते हैं बल्कि अन्य समाज में भी महसूस करते हैं। परंतु कई अन्य समाज इस प्रकार की परेशानियां दूर करने के लिए निरंतर रूप से युवक-युवती परिचय सम्मेलनों का आयोजन करते हैं। हमारे समाज में इस दिशा में अभी बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है।

श्री विश्वकर्मा जांगिड़ कर्मचारी समिति के अध्यक्ष रामदीन शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे सामाजिक बंधुगण, विभिन्न संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों, समारोह के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि इस युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 436 युवक-युवतियों ने अभिभावक के साथ उपस्थित होकर अपना संक्षिप्त परिचय दिया।


इस युवक-युवती परिचय सम्मेलन में ई0 जे0पी0 शर्मा, ई0 हजारी लाल शर्मा, ई0 चम्पालाल शर्मा, चम्पालाल जांगिड़, ई0 महेन्द्र कुमार शर्मा, ई0 आसाराम जांगिड़, जसराज सुथार, ओम प्रकाश पिडारिया, उत्तम जांगिड़, चंद्र प्रकाश शर्मा, उदाराम सुथार, कैलाश जांगिड़, अमर लाल जांगिड़, मदन गोपाल जांगिड़, चंद्रशेखर शर्मा, विजेंद्र जायलवाल, लालचंद सोमरवाल, गुलाब राम बड़वा, मानाराम सुथार, दिलीप जांगिड़, पवन झाला, मीना शर्मा, मंजूलता शर्मा, इंदु शर्मा, रेणु जांगिड़, रेखा शर्मा, मंजू शर्मा एवं उपशाखा पाली के अध्यक्ष दुर्गाराम सुथार, भंवरलाल जांगिड़ आदि ने फॉर्म भरने में उत्साह से भागीदारी निभाई।


श्री शर्मा ने परिचय सम्मेलन के सफल आयोजन तथा परिचय स्मारिका के प्रकाशन सहयोग के लिए सभी कर्मचारी समिति के सदस्यों, विभिन्न समाज के संस्थाओं तथा आर्थिक सहयोग दाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। संस्था अध्यक्ष रामदीन शर्मा ने आर्थिक सहयोग करने वाले दानदाताओं के प्रति भी आभार प्रकट किया।


मंच का संचालन समिति के सचिव जसराज सुथार एवं चुन्नाराम सुथार ने किया। सभी युवक-युवतियों को परिचय माला पुस्तक (परिचय स्मारिका) प्रदान की गई। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों, भामाशाह और समाज सेवियो को साफा व माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

1 thought on “श्री विश्वकर्मा जांगिड़ कर्मचारी समिति द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन में सैकड़ों युवक-युवतियों ने दिया परिचय

  1. I am very happy to know about such type of meeting where youths along with their parents introduced theirself. This must be encouraged to strengthen harmony in Vishwakarma Society. I am thankful to E-magazine of Vishwakarma kiran for aprising about the event.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: