अभा जांगिड़ ब्राह्मण महासभा उत्तर प्रदेश का शपथ ग्रहण सम्पन्न

Spread the love

मेरठ। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा उत्तर प्रदेश की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह ईशिका फार्म हाउस कंकड़खेड़ा में सम्पन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर शर्मा का नागरिक अभिनन्दन किया गया।


समारोह में उत्तर प्रदेश सभा के साथ—साथ गाजियाबाद, बागपत, शामली की जिला सभा तथा मोदीनगर, दौराला, शामली व पिलाना ब्लाक तथा शाखा सभाओं के पदाधिकारियों ने भी शपथ ग्रहण किया। समारोह में भारत के विभिन्न प्रान्तों के प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के साथ ही विशिष्ट समाजसेवियों, गणमान्य जनों व उद्यमियों ने भाग लिया।


उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को उनके पदों की शपथ दिलाई। साथ ही सभी अतिथियों व आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया। मंच का संचालन प्रदेश प्रवक्ता यशपाल जांगिड़ व चन्द्रपाल भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया।
इस समारोह को सफल बनाने में मुख्य रूप से धर्मपाल शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, हरपाल शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मुकेश कुमार शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष ब्रह्मदत्त, जिला सचिव महेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार जांगिड़, श्रीकृष्ण शर्मा, ध्यान सिंह, दिनेश शर्मा, नरेन्द्र सुराना, ब्रह्मदत्त सर्वोदय का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर लीलूराम जांगिड़, लखन शर्मा, शेर सिंह, विद्यासागर शर्मा, डा0 सी0पी0 शर्मा (से0नि0 विशेष सचिव विधानसभा, उ0प्र0), संकटलाल जांगिड़, वी0डी0 शर्मा, श्यामलाल शर्मा, शीला शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, नवनीत कुमार शर्मा, ब्रह्मदत्त शर्मा, दिल्ली प्रभारी आर0पी0 सिंह, आर0पी0 शर्मा (सम्पादक— विश्वकर्मा टूडे, जयपुर), ज्ञानेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र मोनिका, सुनील बड़ौत, विजेन्द्र गाजियाबाद आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सभी अतिथियों को माला, पटका, साफा व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरि—भूरि प्रशंसा की।

3 thoughts on “अभा जांगिड़ ब्राह्मण महासभा उत्तर प्रदेश का शपथ ग्रहण सम्पन्न

  1. Vishwakarma Kiran ek bahut hi informative patrika hai to samasamayik vishyon evm Vishwakarma vanshaj samaj ke prati samarpit hai. Hum sabhi inke ujjwal bhavishya ki kamna karte hain . Sabhaar dhanyawaad

  2. सब तो केवल अपनी पहचान बनाते हैं समाज की पहचान के लिए कोई नहीं आएगा केवल समाज के कंधों पर बंदूक चलाने का चलाने का काम करते हैं किसी गरीब लड़की को किसी ने सहयोग दिया और उसकी इज्जत उछाली अमीर लोगों के नीचे सब लोग रहना पसंद जितने भी पदाधिकारी हैं क्या कभी गरीब लड़की के घर में शादी थी अपने लड़कों की नहीं वह लोग सोते हैं जिसे सियत में हम हैं उसी हैसियत में हमारी शादी है यह गलत है एक अमीर व्यक्ति अगर किसी गरीब को सहारा दे दे वह भी कुछ ना कुछ ऊपर पहुंच सकता लेकिन नहीं लोग अपने फायदे के चक्कर में पता नहीं क्या से क्या कर डाला यह नहीं जानते 1 दिन सबको मरना क्यों ना ऐसा कोई काम करें जिससे समाज के नाम है और आने वाला नस्लों एक दूसरे का सहयोग करना सीखें

  3. ज्ञानी पण्डित जी , आज के इस आर्टिकल में आपने ज्ञानचौरा मन्दिर जो कि हाजीपुर में है , की बहुत अच्छी जानकारी दी है , वहाँ तक कैसे पहुँचा जा सकता हैं , ये भी आपने बताया , और भगवान श्री राम द्वारा शिक्षा ग्रहण करना भी आपने बताया , यहाँ प्रभु श्री के चरणों की पूजा होती है , जिससे इसका महत्व और भी बढ़ जाता है । बहुत अच्छा आर्टिकल आपने लिखा , जो ज्ञानवर्धक है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: