स्व०जगत भूषण विश्वकर्मा की 9वीं पुण्यतिथि मनाई गयी

Spread the love

आजमगढ़। जगत इण्टर कालेज के संस्थापक स्व0 जगत भूषण विश्वकर्मा की 9वीं पुण्यतिथि मनाई गयी। जगत इण्टर कालेज गद्दोपुर में आयोजित पुण्यतिथि समारोह के अवसर पर विद्यालय की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। विद्यालय की इण्टमीडिएट की छात्रा रागिनी यादव ने यूपी बोर्ड परीक्षा में 6वां स्थान पाकर जगत इण्टर कालेज आजमगढ़ का नाम रोशन किया है उसका सम्मान किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यालय की टाप टेन छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उच्च शिक्षा राज्यमन्त्री रामआसरे विश्वकर्मा ने छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के गरीब छात्राओं को पढ़ाने के लिये जगत छात्रवृत्ति योजना की स्थापना करने की घोषणा भी पूर्व मन्त्री ने किया। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि मेरे पिताजी का सपना था कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा के लिये दूर नहीं जाना पड़े। उनको अच्छी और सस्ती शिक्षा गांव में ही मिले इसलिये उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में इण्टर कालेज बनाने का निर्णय लिया। यह विद्यालय आज जनपद का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है जहां पर हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की बोर्ड की परीक्षा में शत प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होते हैं।


श्री विश्वकर्मा ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड 2019 की परीक्षा में प्रथम श्रेणी मे विशेष स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया। सत्र 2019 में जगत इण्टर कालेज गद्दोपुर का परीक्षा परिणाम सर्वोत्तम रहा। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में जगत इण्टर कालेज में नीतू यादव 85.33%, संध्या मौर्या 85.16%, मोनी यादव 84.33%, प्रियांशी यादव 84.16%, साक्षी बौद्ध 84%, करीना 83.66%, अंजली 83.5%, शिवांगी यादव 83.16%, एकता गौतम 83%, रीशू यादव 82.83% छात्राओं ने उत्तीर्ण किया है। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट की परीक्षा में रागिनी यादव 85.6% पाकर जनपद आजमगढ़ यू०पी० बोर्ड में 6वां स्थान हासिल किया है। सीमा 83.6%, रिया यादव 82.2%, काजल यादव 80.6%, शिल्पी सिंह 80%, गीतान्जली यादव 79.8%, दीपान्जलि 79%, दिव्या 78.6%, सायमाबानो 78%, गरिमा यादव 77.8% छात्राओं ने प्रथम स्थान में विशेष अंक प्राप्त किया हैं।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य हरीलाल आर्य ने किया तथा अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य रामाश्रय विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम अवतार विश्वकर्मा, युवा नेता लालू यादव, अमरनाथ विश्वकर्मा, चन्द्रभूषण विश्वकर्मा, सोचनराम विश्वकर्मा (जौनपुर), रामचन्द्र यादव, चन्द्रिका यादव, अजय यादव, दिनेश यादव, अम्बिका यादव, मनोज यादव, राजबहादुर विश्वकर्मा, अजीत विश्वकर्मा, राजेश कुमार यादव, अवनीश कुमार, अमित यादव, खुशबू राव, सीमा मिश्रा, गरिमा सभी लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

—शिव प्रकाश विश्वकर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: